शुकुलबाजार: शिक्षक पर हुआ हमला, गुस्साए गुरूजन
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठीं। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे शुकुलन प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के साथ मारपीट व गाली गलौज के साथ जानलेवा हमला कर दिया गया। गुस्साए शिक्षकों ने इसके विरोध में स्थानीय थाने पर पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। प्राथमिक विद्यालय पूरे शुकुलन में तैनात शिक्षक बताया है कि शुक्रवार को विनय प्रकाश गौतम अपने साथी अध्यापक अनिल कुमार के साथ जैनब गंज बाजार में किराए के आवास में रहते हैं शुक्रवार को विद्यालय बंद करके दोनों लोग अपने आवास पर पहुंचे देखा की छत के ऊपर टंकी से पानी बह रहा है टंकी का पानी बंद करने को उद्देश्य छत के ऊपर चढ़ गया इतने में ही बगल के मकान मालिक वसीद अली अपने लड़के के साथ लाठी डंडा लेकर शिक्षक के आवास पर आ धमके गाली गलौज करते हुए आरोप लगाया कि आप लोग ऊपर से मेरे मकान में ताक झांक करते हैं यही आरोप लगाते हुए लाठी फंटी से मारपीट शुरू कर दिया मौके पर मामले को शांत कराने पहुंचे साथी अनिल को भी लोगों ने मारा पीटा व धमकी दिया है कि कहीं शिकायत किया तो जान से मार दूंगा । तथा अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिक्षक की सूचना पर पहुंचे शिक्षकों ने इस बाबत पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान शिवकुश पांडे ,अनूप तिवारी, राहुल पांडे ,विक्रमादित्य तिवारी ,आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।