मुरादाबाद में सपा पर चुटकी लेते हुए बोले सीएम योगी, जहां दिखे सपाई, समझो बिटिया घबराई

0
  • कुंदरकी चुनाव को लेकर मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • बोले सपा शासन में एक नारा चलता था जिस गाड़ी पर हो सपा का झंडा समझो बैठा है कोई गुंडा
  • होली दिवाली मनाई जाएगी तो ईद और क्रिसमस भी धूमधाम से मनेगा: सीएम
  • भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में की जनसभा
भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में जनसभा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और मंच पर मौजूद भाजपा के दिग्गज नेतागण

@SaneshThakur

मुरादाबाद (विधान केसरी)। शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा ईद का चांद न दिखे, तो अगले दिन छुट्टी हो जाती है। गंगा स्नान के दिन छुट्टी होने पर सपा वालों के पेट में दर्द हो रहा। ये लोग हर अच्छे काम के लिए परेशान होते हैं। मैं अभारी हूं भारत निर्वाचन आयोग का। जो उन्होंने हर वर्ग का सम्मान करते हुए 13 के बदले 20 नवंबर चुनाव की तारीख मुकर्रर कर दी। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा 2012 से 17 के बीच में एक नारा चलता था कि जिस गाड़ी में हो सपा का झंडा समझो बैठा है कोई गुंडा, उन्होंने चुटकी लेते हुए आगे कहा जहां दिखाई दे सपाई, समझो बिटिया वहां घबराई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भदासना एयरपोर्ट के पास महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज में मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी और उपस्थित जनसमूह

उन्होंने दीपावली के साथ-साथ कार्तिक पूर्णिमा के गंगास्नान की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद और क्रिसमस भी धूमधाम से मनेगा। किसी के साथ तुष्टीकरण नहीं होगा। उन्होंने कुंदरकी से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के लिए जनता से वोट करने की अपील की। तो वहीं मंच पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। सीएम योगी ने कहा-हर समुदाय को स्वतंत्रता मिलती है। होली और दिवाली मनाई जाएगी, तो ईद और क्रिसमस भी धूम धाम से मनेगा। लेकिन, ताली दोनों हाथों से बजाई जाएगी। किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा। सुना है सपा और कांग्रेस में तलाक हो रहा है। हरियाणा में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से कहा है औकात में रहो। यूपी से बाहर न निकले। सपा की आदत है धोखा देने की।

मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागणों के साथ जनता का अभिवादन करते मुख्यमंत्री योगी

गंगा मैय्या की जय और दीपावली के साथ कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान की शुभकामनाएं देते हुए अपने भाषण की शुरआत की और गढ़मुक्तेश्वर और तिगरी में लगने वाले मेले की भी शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा की अगर ईद का चांद 2 को नहीं दिखता तो 3 को छुट्टी घोषित होती है., क्रिसमस पर भी आवश्यकता के अनुसार छुट्टी घोषित होती है। सनातन धर्म का इतना बड़ा पर्व है जहां पर भावनाओ का सम्मान भारत निर्वाचन आयोग ने किया है इसमें किसी को आपत्ति नहीं थी लेकिन समाजवादी पार्टी को परेशानी थी। अच्छे कार्य मे सपाइयों को परेशानी होती है, सपा कभी नहीं चाहती कि समाज मे स्वच्छता आये।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमें होगा बड़ा गुंडा… जहां दिखाई दे सपाई, बिटिया वहां घबराई… कहा कि अयोध्या में एक बिटिया के साथ समाजवादी के नेता ने कुकृत्य किया। ऐसे गुंडों के साथ लातों से बात नहीं करेंगे तो ये लोग कैसे ठीक होंगे। कहा कि इनका संस्कार कभी देखना हो तो इनके सोशल मीडिया हैंडल को देखो।

जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री बोले समाज मे इन लोगों के लिए कहीं भी जगह नही होनी चाहिए।समाजवादी पार्टी को सामाजिकता से कोई सरोकार नहीं। उन्हें जीवन मूल्य से मतलब नही, इनको किसानों से मतलब नहीं। उनका मतलब एक जहां पर जमीन खाली हो वहां पर कब्जा कर लो, किसी की फसल अच्छी हो उसे कटवाकर घर मे रख लो। 2017 से पहले ट्यूबवेल के पम्पिंग सेट को गायब करने का काम करते थे। 7 वर्ष में सपा के पोषित गुंडों से 64 हज़ार लैंड को मुक्त कराया है। 60 हज़ार 200 से अधिक पुलिस भर्ती का रिजल्ट निकालने जा रहे हैं।
box
कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया। रामवीर ठाकुर ने लोगों मार्मिक अपील की। बोले- मुझे तो बस ढाई साल दे दो। अगर मैं आपके काम न करूं तो बेशक मेरी गाड़ी पलट देना। रामवीर ने मुस्लिम मतदाताओं से मुखातिब होते हुए कहा-14-15 में जो उन्होंने किया है आपके साथ। आज उसका बदला लेने का काम करना है। उनके मुंह पर थप्पड़ मारने का काम करना है।

इस बार करीब 60 हजार मुस्लिम मतदाता रामवीर के साथ: चंद्रभान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते एस एल ग्रुप के स्वामी चंद्रभान सिंह व अन्य भाजपाई

वहीं कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मूंढापांडे हवाई पट्टी पर भाजपा नेता और एस.एल ग्रुप के स्वामी चंद्रभान सिंह ने भी तमाम भाजपा नेताओं के साथ पुष्प देकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विधान केसरी से बात करते हुए कहा कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में आप भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि हिंदू समाज तो बड़ी तादात में उनके साथ खड़ा ही है लेकिन मुस्लिम समाज के लोगो के बीच भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हैं। जो 2007 के बाद से लगातार बढ़ती ही जा रही है, उन्होंने कहा 2007 में जहां उन्हें लगभग 2000 मुस्लिम मतदाताओं का सपोर्ट था वो 2012 में 5 से 7 हजार के बीच पहुंच गया और 2017 में करीब 25 से 30 हजार मुस्लिम मतदाताओं ने उन्हें सपोर्ट किया और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2024 के इस उपचुनाव में रामवीर जी के साथ 50 से 60 हजार मुस्लिम मतदाता उनके समर्थन में खड़ा है, रिजवान को कुंदरकी विधानसभा के मुस्लिम भाई नकार चुके है, और यही मुस्लिम वोटर रामवीर सिंह को भाजपा से प्रत्याशी घोषित कराने की मुख्य वजह बने थे और अब यही लोग उनकी जीत का आधार भी बनेंगे, उन्होंने कहा कुंदरकी से रामवीर जी की जीत तय है।

कुंदरकी से भाजपा प्रत्याशी रामवीर की जीत तय: शशांक

एस एल ग्रुप के दूसरे पार्टनर शशांक अग्रवाल रामवीर सिंह को लेकर अपनी बात रखते हुए

एस एल ग्रुप के दूसरे पार्टनर शशांक अग्रवाल ने भी खुले शब्दों में कहा भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह की जीत तय है, कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने सपा के हाजी रिजवान को कई बार आजमा कर देख लिया लेकिन वो उनकी कसौटी पर खड़े नहीं उतरे इस बार कुंदरकी का मतदाता बेहद आशाभरी नजरों से भाजपा के रामवीर सिंह की तरफ देख रहा है, फिर वो चाहे मुस्लिम हो या हिन्दू, और मुझे पूरा भरोसा है रामवीर जी इस बार करीब 50 हजार से अधिक वोटो के साथ कुंदरकी विधानसभा से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। और आज मुख्यमंत्री जी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब इसका जीता जगता प्रमाण है।