मिर्जापुर: चंद्रा हॉस्पिटल सीज आधा दर्जन पैथोलॉजी एवं हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस

0

विधान केसरी समाचार

अहरौरा/मिर्जापुर। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र में बिना पंजीकरण के चल रहे हॉस्पिटल एव पैथोलॉजी लैब संचालकों के विरुद्ध शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर बड़ी कारवाई की गई अहरौरा पहुंचे डिप्टी सी एम ओ एव नोडल अधिकारी डा. अवधेश कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास चल रहे चंद्रा हॉस्पिटल को सीज कर दिया और कई पैथोलाजी सेन्टर एव झोला छाप डाक्टरो को नोटिस जारी कर तीन दिन में अपनी समस्त पत्रावली दिखाने का आदेश जारी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के इस कारवाई से नगर में हड़कम मच गया है। अहरौरा पहुंचे नोडल अधिकारी ने अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुछ दिनों पूर्व रहे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा हरीशचंद्रा का चंद्रा हॉस्पिटल सीज कर दिया।

बता दें की इस समय डाक्टर हरिचंद्र का किसी दूसरे जिले में तबादला हो गया है लेकिन यहां बिना पंजीकरण के हॉस्पिटल चला रहे थे। इसी के साथ ही आरडी हॉस्पिटल,डा.चंद्रदेव के क्लिनिक,डा.राजेश पटेल,शिव कुमार मौर्य क्लिनिक सहित पैथोलॉजी संचालकोआदर्श जांच घर, दीपक पैथोलॉजी, ओम एक्सरे, सहित अन्य लोगों को नोटिस जारी कर आदेश दिया गया है कि तीन दिन के भीतर हॉस्पिटलध्पैथोलॉजी संचालन संबंधी समस्त अभिलेख प्रस्तुत करे। स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यवाई से नगर के झोला छाप डाक्टरो में हड़कम मच गया है।