लखनऊः बबली ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एरोपोनिक्स विधि की मदद से उगाई गई केसर

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। कृषि के क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं को सशक्त एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लखनऊ में बबली ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है जिसमें उनके द्वारा एरोपोनिक्स विधि की मदद से केसर उगना शुरू किया गया है। वर्तमान में पारंपरिक खेती के माध्यम से केसर उगने वाले किसानों को जलवायु परिवर्तन, अनियमित मौसम पैटर्न, मिलावट और केसर की खेती के लिए खेती के क्षेत्र को कम करने जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, वर्टिकल खेती और एरोपोनिक्स विधि की मदद से हम इन चुनौतियों को पार कर सकते हैं और उच्च गुणवत्ता वाले केसर का उत्पादन सबसे टिकाऊ तरीके से किया जा सकता है।

कश्मीर से बीज लाकर उगाई गई केसर

इस संबंध में बबली ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दिलीप कुमार श्रीवास्तव तथा हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा अपने निजी आवास विजयंत खंड नियर नंदन पार्क गोमती नगर लखनऊ में लैब बनाकर एरोपोनिक्स विधि से केसर उगाई गई है। उन्होंने बताया कि केसर का बीज कश्मीर से लाया गया था इसके उपरांत मानक के अनुसार तापमान सुनिश्चित कर केसर उगाई गई।