बलियाः मनबढ़ों ने पेट्रोलकर्मी को पीटा, मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा स्थित जेडीएम किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर रविवार को पेट्रोल भरवाने के दौरान पंपकर्मी से मारपीट, बवाल और अराजकता फैलाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अराजकतत्वों के विरुद्ध संबंघित धाराओं में मुकदमा दर्ज का मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि पीड़ित संजय यादव ने तहरीर में उल्लेख किया है कि रविवार की सुबह बांसडीह कोतवाली के राजपुर निवासी सूरज साहनी अपने बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए आया, जहां पेट्रोल डलवाने के दौरान ही पेट्रोल की कुछ बूंदे जमीन पर गिर गई। इससे नाराज होकर सूरज साहनी बिना पैसों के और पेट्रोल डालने के लिए गाली गलौज और धमकाने लगा। इसके बाद अपने मोबाइल फोन से अपने सहयोगी किशुन, नीरज, मनीष, रवि, ऋषभ, चन्दन इत्यादि को बुलाया और एक साथ सभी लोगों ने आते ही मुझ पर हमलावर होकर मारने पीटने लगे। मैं इनसे जान बचाकर पीछे बने कमरे की तरफ भागकर अंदर से दरवाजा बन्द कर दिया। उपरोक्त हमलवार मुझे कमरे से निकलने के लिए काफी देर तक दरवाजा खिड़की तोड़ने का प्रयास किया। इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर भी तोड़ फोड़ की। मेरे साथ एक और कर्मी राजेश गोंड पर भी हमला किया गया। इस मामले में कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी। जिन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।