इटौंजा: पिकअप डाला अनियंत्रित होकर पलटा, तीन व्यक्ति घायल

0

विधान केसरी समाचार

इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर 12रू35 बजे इटौंजा स्टेशन के सामने हाईवे रोड पर पिकअप डाला अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस पर बैठे तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। बता दे कि सीतापुर जिले से पिकअप डाला लखनऊ की तरफ जा रहा था जिस पर लगभग आठ व्यक्ति सवार थे पिकअप डाला तेज रफ्तार में होने के कारण गाड़ी का अगला पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया। पिकअप डाला अनियंत्रित होकर हाईवे रोड पर पलट गया,जिस पर बैठे तीन व्यक्ति विद्यासागर पुत्र धनीराम ग्राम छांजन सिधौली सीतापुर, छोटू पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम छांजन सिधौली सीतापुर,जाबिर अली पुत्र मैकू निवासी विसवां सीतापुर को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं राजगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 एवं इटौंजा थाने की सेकंड मोबाइल पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तीनों घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिकअप डाला चालक जोकि तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, वह गाड़ी पलटने के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं इटौंजा पुलिस आगे की कार्यवाहीं कर रही हैं।