बाराबंकीः सरकारी भूमि पर प्लाटिंग कर बेच रहा था प्रापर्टी डीलर, एसडीएम ने किया ध्वस्त
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। सरकारी जमीनें कब्जा कर अवैध प्लाटिंग करने वाले रियल एस्टेट कारोबारियों के खिलाफ आईएएस आर जगतसाई द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर आर जगतसांई के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर से सटे पलहरी और प्रतापगंज में रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर कराई गई प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त करा दिया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगतसाई ने बताया कि पल्हरी में राइजिंग ब्रदर्स रियल एस्टेट द्वारा चकमार्ग, रास्ता, नाली, नवीन परती और खलिहान की जमीनों पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग की जा रही थी। इसी प्रकार अरबन डोर इंफ्राटेक द्वारा प्रतापगंज में चकमार्ग व नाली आदि की जमीनों पर कब्जा कर उनकी प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा था। जिस पर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाया गया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगतसाई ने बताया कि अवैध प्लाटिंग बुल्डोज कराने के साथ ही रियल एस्टेट कारोबारियों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा कब्जा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शहर व उसके आसपास यदि प्लॉट खरीदता है तो तहसील आकर पहले पुष्टि कर लें इसके बाद ही भूमि का क्रय करें।