बाराबंकीः अज्ञात डम्फर की चपेट में आने से युवक की गई जान

0

 

विधान केसरी समाचार

जैदपुर/बाराबंकी। विगत एक पखवाड़े से बेधड़क बेतरीब ढंग से बांसा मार्ग पर चल रहे अनगिनत मिट्टी से भरे डम्फरो ने आखिरकार बाईक सवार एक युवक की जान ले ली कल बड़ागांव बांसा मार्ग पर अज्ञात डम्फर की चपेट मे आने से बाईक सवार दो लोग घायल हो गये थे जिसमे रविवार की सुबह एक 35 वर्षीय घायल ने ट्रामा सेन्टर मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताते चले कि विगत एक पखवाड़े से सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर के निकट से मिट्टी खनन कर जनपद मुख्यालय की ओर जा रही है इस कार्य मे अनगिनत डम्फर लगे हुए है जिससे इस मार्ग पर वर्तमान समय मे चलना मुश्किल है डम्फरो की तेज रफ्तार लोगो के लिए परेशानी का सबब बने हुए है जिसकी ग्रामीणों ने मसौली पुलिस को सूचित भी किया जिसपर प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने डम्फरो चालको से सामान्य गति से चलाने के निर्देश दिये फिर भी डम्फर चालक अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं बेतरीब एव बेधड़क गति ने आखिरकार एक युवक की जान ले ही ली। शनिवार को कस्बा बांसा निवासी 35 वर्षीय शिवम यादव पुत्र हनुमान यादव अपने साथी बड़ागांव निवासी रोशन यादव पुत्र अवधराम के साथ बाईक से बड़ागांव वापस आ रहे थे कि बांसा नहर पुलिया के निकट मिट्टी से भरे एक अज्ञात डम्फर ने टककर मार दी। जिसमे दोनो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिए सीएचसी बड़ागांव लाया गया लेकिन हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया हालत ठीक न होने पर ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया जहां रबिबार की सुबह इलाज के दौरान शिवम यादव की मृत्यु हो गयी।

प्रभारी निरीक्षक के निर्देश को किया दरकिनार

विगत पखवाड़े से तेज गति से चलने वाले अनगिनत मिट्टी से भरे डम्फरो के कारण लोगो बड़ागांव बांसा मार्ग पर निकलने से डर रहे है तेज गति होने के कारण उड़ रही मिट्टी के चलते खाद्य सामग्री बेचने वालों की सामग्री धूल के कारण नही बिक पा रही है जबकि नियम यह है कि मिट्टी को बंद कर ले जाया जाय लेकिन् डम्फर चालक किसी भी नियम को पालन नही कर रहे है सूत्रों के अनुसार मसौली प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने डम्फर चालको से सामान्य गति से चलाने का निर्देश दिया है। यही नही अनगिनत डम्फर चलने के कारण बांसा व बड़ागांव मे हर पल जाम की स्थिति बनी रहती है।