बिहार में बिना ड्राइवर के चलने लगा ट्रेन का इंजन, पटरी से उतरा
बिहार में एक बड़ा रेल हादसे होते-होते टल गया है। मुंगेर जिले में जमालपुर रेलवे स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग क्रासिंग के पास रेल इंजन पटरी से उतर गया। इसके बाद रेल इंजन के तीन पहिए रेलवे लाइन से उतर गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रेल इंजन से हुए इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, रेल इंजन खड़ा करने के बाद शंटिंग मैन और लोको पायलट वहां से चले गए थे। इसके कुछ समय बाद इंजन अपने आप लगभग 50 मीटर आगे बढ़ गया और आरआरआई के पास आकर इंजन के तीन पहिए पटरी से नीचे उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही इंजीनियरिंग और कैरेज विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हाथों में जैक और अन्य उपकरणों के साथ पटरी से उतरे पहियों को वापस पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए।
रेल इंजन से हुए इस हादसे के कारण किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर तीन नंबर लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि, एक और दो नंबर लाइन से अप-डाउन मार्ग की ट्रेनें चलती रहीं। डाउन मार्ग में दिल्ली से कामाख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और अप लाइन में साहिबगंज से दानापुर जा रही इंटरसिटी आधे घंटे तक प्रभावित हुई
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया है। मालदा रेल मंडल की ओर से इस घटना की जांच का आदेश भी जारी कर दिया गया है। घटना के समय पीडब्ल्यूआई और सेक्शन इंजीनियर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार 8 नवंबर की शाम जमालपुर स्टेशन के लाइन संख्या तीन पर एक इलेक्ट्रिक इंजन नंबर 30029 खड़ा किया गया था।