देवर के साथ थे अवैध संबंध तो कर दी पति की हत्या
यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर बागेश्वर धाम में जाकर सेवा करने लगी। ये महिला बीते 8 महीने से देवर के साथ बागेश्वर धाम में सेवाएं दे रही थी। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम और उसके महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देशभर में काफी लोकप्रिय हैं।
सीतापुर का रहने वाला दिनेश अवस्थी कानपुर के खरेसा गांव में रहता था। उसने 2 साल पहले पूनम अवस्थी उर्फ गुड़िया नाम की महिला से शादी की थी। दिनेश का भाई मनोज भी उसके साथ ही रहता था। गुड़िया का चाल चलन ठीक नहीं था। दिनेश अवस्थी जब अपना ट्रक लेकर दूसरे शहर चला गया तो गुड़िया ने दिनेश के भाई मनोज को अपने जाल में फंसा लिया और उससे अवैध संबंध बना लिए।
23 अप्रैल 2024 की रात दिनेश अचानक घर पहुंचा तो उसने पत्नी पूनम को अपने भाई मनोज के साथ गलत अवस्था में देख लिया। इसके बाद उसने पूनम को मारना शुरू किया तो पूनम और देवर मनोज ने मिलकर दिनेश की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान दिनेश की मौत हो गई।
हत्या के बाद महिला ने देवर के साथ मिलकर शव को तालाब में फेंक दिया। सुबह तक डेडबॉडी तालाब में उतराने लगी तो मनोज फिर एक डंडा लेकर उस बोरी को दबाने लगा, जिसमें बॉडी रखी थी। गांव के पास एक आदमी ने इसको देख लिया तो बात पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद पुलिस ने आकर बोरी निकलवाई तो उसमें दिनेश अवस्थी का शव मिला।