अमेठीः गन्ने के बाजार में रौनक
विधान केसरी समाचार
अमेठी। देवउठनी एकादशी को आज कालिकन धाम के मेले गन्ना खरीदने वाले खरीददारों की भीड़ लगी रही।एक गन्ना 20 से 25 रूपये की दर से बिका आज सोमवार होने के कारण कालिकन धाम में मेला लगा रहा।इस पर्व के लिए सुबह से ही गन्ना खरीदने में भारी उत्साह देखने को मिला ।इस बार गन्ने का भाव पिछले साल की अपेक्षा दुगना है।पांच गन्ना 100 रूपये में बेचा जा रहा है। गन्ने के अलावा एकादशी एवं तुलसी विवाह मंगलवार को होगा देव उठान या देव प्रबोधिनी एकादशी से ही विवाह,ग्रह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। कालिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महाराज ने बताया कि इस दिन भगवान विष्णु की शादी तुलसी जी के साथ हुई थी। लोगों को इस दिन तुलसी पूजन करना चाहिए।देवउठनी एकादशी पर गन्ने का मंडप बनाकर तुलसी एवं सालिगराम की पूजा की जाती है।इस दौरान भांजी,बेर,गन्ना सिंघाड़े और कई तरह के मौसमी फल भगवान को विधि विधान से अर्पित किया जाता है।