प्रयागराज: दीपक पटेल के माध्यम से डबल इंजन की सरकार विकास की गंगा बहाने का काम करेगी -योगी आदित्यनाथ नाथ

0

विधान केसरी समाचार

हनुमानगंज/प्रयागराज। तिलक इंटर कॉलेज कोटवा में फूलपुर के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहा कि पीडीए मतलब दंगाइयों व गुंडों का प्रोडक्शन हाउस। उन्होंने कहा कि विधायक राजू पाल एवं कृष्णानंद राय हत्याकांड पर बात करते हुए कहा कि हत्यारे को सपा टिकट देकर विधायक सांसद बनाती है और भाजपा सरकार उनका क्या हाल करती है ये आप सब अच्छी तरह से जानते हैं।

योगी ने उपस्थित जन समूह से दीपक पटेल को प्रचंड बहुमत जिताने की अपील करते हुए कहा और कहा कि दीपक पटेल के माध्यम से डबल इंजन की सरकार आपके क्षेत्र में लगातार विकास की गंगा बहाने का काम करेगी। योगी ने बाढ़ व सिंचाई के निदान का भरोसा दिया। सपा पर हमला बोलते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि आजकल एक नया नारा चल रहा है जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों को नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी।