प्रयागराज: पॉलिथिन मुक्त महाकुम्भ के लिए मंडलायुक्त का सघन अभियान शुरू- दुकानजी

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। 2025 मे महाकुम्भ को पॉलिथिन मुक्त के लिए प्रयागराज मंडलायुक्त ने अभियान की सुरूवात कर लोगो को जागरुक करने निकले और लोगो से अपिल कर रहे 2025 महाकुम्भ पॉलिथिन मुक्त करने के लिए आप सब का सहयोग चाहिए इस अभियान को नगर-निगम के तत्वावधान मे सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से घर घर जाकर लोगो के मोहल्ले मे अपने माध्यम से जागरुक कर रहे वही सृष्टी बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेंद्र तिवारी दुकानजी अपने स्लोगन लिखे परिधान पहनकर घूम-घूम कर स्कूल के बच्चो को जागरुक कर रहे जिससे बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरुक हो और वर्षो से स्वच्छता पॉलिथिन मुक्त प्रयागराज बनाने के लिए जागरुक कर रहे दुकानजी को बडी प्रशन्नता हो रही की प्रशासन के अधिकारी भी ईस महाकुम्भ को पॉलिथिन मुक्त करने मे कमर कस चूके है उनके अभियान से लोगो मे जागरुकता आ रही वही कुछ संस्था संगठन ने दुकानजी को कोई 1000 कोई 2000 कोई 5000 हजार कपडे के थैले बनवाकर लोगो को वितरण करने के लिए कहा ऐसे सहयोग से ही हम अपने प्रयागराज को पॉलिथिन प्लास्टिक मुक्त करने मे जरूर सफलता प्राप्त कर पायेगे दुकानजी का एक नारा स्वचछता को अब मजबूरी नही संस्कार मे लाये शहर को साफ स्वच्छ बनाए घर से कपड़े के बने थैले को लेकर सामान सब्जी लेने जाये।