सैफनी: चंडीगढ़ जाने वाली बस के हेल्पर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
विधान केसरी समाचार
सैफनी। रविवार को चंडीगढ़ जाने वाली बस के हेल्पर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद घर पर आये मृत शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।वहीं जब सोमवार को मृतक का शरीर पोस्टमार्टम हाउस से जब घर आया तो परिजनों ने मृतक के शव को शाहबाद बिलारी मार्ग पर बिसौली गाँव के नजदीक रखकर जाम लगा दिया।जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति रही।
जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय अजीत पुत्र राधेश्याम शाहबाद व सैफनी से चंडीगढ़ को जाने वाली बस पर हेल्पर का काम करता था।परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को बस पर गया था।जिसके बाद रविवार की दोपहर 3 उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की चंडीगढ़ में मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे।रविवार की देर रात मृतक अजीत के शव को उसके गांव बिसौली तालाब लाया गया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना पर बिसौली तालाब गाँव में पहुंची सैफनी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने सैफनी थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गुहार लगाई।वहीं जब सोमवार को मृतक का शरीर पोस्टमार्टम हाउस से घर आया।तो परिजनों ने मृतक के शव को सोमवार की शाम में शाहबाद बिलारी मार्ग पर बिसौली गाँव के नजदीक सडक पर रखकरजाम लगा दिया। जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति रही। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।साथ ही परिजनों ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही रिपोर्ट दर्ज की जाए।जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने परिजनों को शांत करा कर जाम खुलवाया।