लखीमपुर खीरी: गोला में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौतः परिजनों का गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, कानूनी कार्रवाई का आश्वासन
विधान केसरी समाचार
गोला खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के गोला तहसील के रत्नापुर गांव में एक झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही के कारण 59 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका मखाना देवी की तबियत खराब थी और इलाज के दौरान चिकित्सक की गलती से महिला की हालत गंभीर हो गई।
महिला की तबियत बिगड़ी
रत्नापुर गांव की मखाना देवी (59) पत्नी स्व० मेधन की तबियत सोमवार की शाम करीब 3 बजे अचानक खराब हो गई। महिला के शरीर में दर्द बढ़ने के बाद परिजन उसे गांव में ही एक क्लीनिक में दिखाने ले गए। मृतका के पोते जितेंद्र के अनुसार, क्लीनिक पर तैनात डॉक्टर जो भीरा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं, ने पहले तो महिला को एक बोतल लगाई। लेकिन महिला की परेशानी बढ़ने के बाद डॉक्टर ने उसे दो इंजेक्शन भी लगाए।
इलाज के बाद बिगड़ी हालत
दो इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हालत और बिगड़ गई, और वह अचेत हो गई। गंभीर हालत में परिजनों ने महिला को आनन-फानन में बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों ने संदेह जताते हुए मामले की जांच की मांग की।
परिजनों ने थाना में दिया प्रार्थना पत्र
मृतका के परिजनों ने भीरा थानाध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला की मौत झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने की मांग की और रिपोर्ट के आधार पर न्याय दिलाने का अनुरोध किया।
थानाध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का आश्वासन इस मामले में भीरा थानाध्यक्ष ने परिवार को जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा लिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।