बीसलपुर: ईश्वर की अध्यात्म भक्ति करने से परिवारों में आएगी सुख समृद्धि- गोयल

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। साधना परिवार हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष विष्णु कुमार गोयल ने कहा है कि ईश्वर की अध्यात्म भक्ति करने से परिवारों में सुख शांति आएगी और जगत का कल्याण हो जाएगा। श्री गोयल नगर के अग्रवाल सभा भवन में चल रहे राष्ट्रीय स्तर के आध्यात्मिक साधना शिविर की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस आध्यात्मिक साधना शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रभु की कृपा से वैभव, सुख, शांति व समृद्धि की स्थापना कर लोगों को जागरूक बनाना है, साथ ही देश व सम्पूर्ण जगत का कल्याण करना है। उन्होंने कहा कि आज हम भौतिक सुखों के आदी होते जा रहे हैं। जिससे हमारे अंदर आलस्य बढ़ता जा रहा है और हम अपने दायित्वों को भूलते जा रहे हैं। तरह-तरह के कष्ट व बीमारियां हमें झेलनी पड़ रही हैं। परिवारों में शिष्टाचार न होने के कारण आपस में प्रेम कम हो रहा है। हमें इस दिशा में आपसी प्रेम की डोर मजबूत करनी होगी।

लंदन से पधारी डॉक्टर रैना गोयल ने कहा कि शिविर में सहभागिता करने वाले साधक व साधिकाओं को समाज व राष्ट्र उत्थान के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। कानपुर से पधारीं कमला वर्मा ने कहा कि हमें दूसरों की बुराइयों की चर्चा करने से पहले अपने अंदर समाए दुगुर्णों को दूर करना चाहिए। समाज को एक सही दिशा तभी मिल सकेगी जब सभी लोग अपनी बुराइयों का त्याग करेंगे। कार्यक्रम में रमन सीकरी, केके नय्यर, रमेश जायसवाल, ऊषा गुप्ता, हर प्रकाश चैहान, शशि वर्मा, एनएस बाजपेई, आदि ने भी अपने विचार रखे। शिविर में, लखनऊ से कुसुम लता, मेरठ से डॉक्टर शिल्पी जैन, दिल्ली से रमन सिकरी सहित देश के कई शहरों से 200 साधक मौजूद रहे। व्यवस्था में सुरेंद्र अग्रवाल, मनोज गुप्ता, कृष्ण अवतार अग्रवाल, अनिल मित्तल, मोहित मित्तल, आलोक मित्तल, राधा अग्रवाल, सोनल गोयल, कमल अग्रवाल, राजेश गुप्ता, राजेश गंगवार आदि का विशेष सहयोग रहा। साधना शिविर में आध्यात्मिक साधना से समस्याओं का समाधान करने, सामूहिक साधना, भजन कीर्तन सहित कई कार्यक्रम देर रात तक चले। सभी कार्यक्रमों में अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया।