पीलीभीत: पंच प्रण आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के संयुक्त तत्वाधान में वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री के सपनों के भारत के निर्माण हेतु पच प्रण आधारित युवा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। युवा उत्सव 2024 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुल 11 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें पेंटिंग कविता भाषण प्रतियोगिता मोबाइल फोटोग्राफी ,एकल लोकगीत,एकल लोक नृत्य ,समूह लोकगीत समूह लोक नृत्य, समूह विज्ञान प्रदर्शनी, एकल विज्ञान प्रदर्शनी युवा कृति हैंडीक्राफ्ट मेला तथा अन्य विभागों अटल टिंकरिंग लैब केंद्रीय विद्यालय जिला उद्योग केंद्र केंद्रीय संचार ब्यूरो स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनियों के स्तर भी लगाए गए। सामूहिक लोक नृत्य मोबाइल फोटोग्राफी पेंटिंग भाषण कविता लेखन सामूहिक विज्ञान प्रदर्शनी एकल विज्ञान प्रदर्शनी नेहरू युवा केंद्र पीलीभीत तथा युवा कल्याण विभाग की तरफ से हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता, एकल नृत्य, एकल लोकगीत ,सामूहिक लोकगीत तथा युवा कीर्ति आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष अनिल कुमार चैधरी, जिला उद्योग कमिश्नर संजीव कुमार,प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय डॉक्टर, अनंत प्रकाश ने द्वीपप्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा एवं जिला युवान कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत किया व विभिन्न विधाओं के पुरस्कार तथा उनके नियमों के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया ।

विज्ञान मेला सामूहिक में साक्षी वर्मा ग्रुप प्रथम सानू यादव ग्रुप द्वितीय महिमा ग्रुप तृतीय रहा विज्ञान मेला एकल में समृद्धि कनक एवं सृष्टि प्रथम द्वितीय और तृतीय क्रमश रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में सोनम, रिया सक्सेना राधिका गौड़ प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश रहे। कविता लेखन में सुशांत श्रीवास्तव गरिमा सिंह और श्रेयांशी प्रथम द्वितीय और तृतीय क्रमश रहे। फोटोग्राफी वर्कशॉप में हसानुद्दीन खान काव्या शर्मा दिशा प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश रहे। भाषण प्रतियोगिता में अर्पित सिंह विभव गोयल आयुषी गंगवार प्रथम द्वितीय और तृतीय क्रमश रहे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में संध्या ग्रुप प्रथम वर्ष ग्रुप द्वितीय और संध्या चैधरी ग्रुप तृतीय रहा। लोक नृत्य एकल में अंतरा यादव निशा एवं बिपाशा सक्सेना प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे लोग गायन समूह में वीरांगना अवंती बाई के छात्र प्रथम आर्य कन्या की टीम आदित्य एवं केंद्र विद्यालय की टीम तृतीय रही इसी क्रम में एकल गीत में विजय नीलम एवं हानिका विजेता रहे।प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संतोष कुमार नहीं युवाओं को संबोधित किया एवं मनोबल बढ़ाया और विभिन्न विधाओं के तीन विजेताओं को पुरस्कार राशि का चेक प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से वितरित किया मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार चैधरी ने सभी विधाओं के विजेताओं का उत्साह वर्धन किया तथा ऐसे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा हेतु युवाओं का जज्बा बढ़ाया जिससे एक बेहतर और खुशहाली युवा शक्ति को बनाया जा सके और समाज को एक नई दिशा मिल सके। वीरांगना अवंती बाई की प्रधान अध्यापिका अजय चैहान ने सभी टीमों अतिथियों विभागों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार, लक्ष्मीकांत शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा। नेहरू युवा केंद्र पीलीभीत के लेखा एवं कार्यकर्म सहायक आकाश कुमार एवं युवाओं सोनू, अभय भारती, ब्रह्मपाल प्रजापति, धीरेंद्र द्वारा कार्यक्रम में सहयोग दिया गया ।