बाराबंकीः भाजपा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने का काम किया है- संजय तिवारी

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने का काम किया है। समूह के माध्यम से महिलाएं रोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है।

उक्त बातें रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने ब्लाक सभागार में आयोजित सीसीएल वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए कहीं ।
उन्होंने आगे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा महिलाओं के हित में तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई। उनकी सोच है कि जब तक महिलाएं सशक्त एवं मजबूत नहीं होगी देश सशक्त नहीं हो सकता।

इस मौके पर बोलते हुए खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आप सभी लोग समूह के माध्यम से पूरी मेहनत व लगन से अपना व्यवसाय करें। और आगे बढ़े।बी डी ओ ने समूह की महिलाओं से रूबरू होते हुए कहा कि भैंस बकरी मुर्गी पालन करने वाले लोग डॉक्टर और विशेषज्ञ के संपर्क में रहे। चारा पानी की समुचित व्यवस्था रखें। जिस किसी प्रकार का नुकसान न हो । उन्होंने समूह की सखियों से कहा कि इस वर्ष का लक्ष्य तीन सौ सीसीएल का निर्धारित है जिसमें 196 पूरे हो चुके हैं। दिसंबर तक आप सभी लोग दो दो समूहों का गठन करने का काम करें जिससे लक्ष्य पूरा हो सके। सी सी एल वितरण कार्यकम के संयोजक सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ दलबीर सिंह ने बोलते हुए कहा कि समूह की सभी महिलाएं बिजनेस पर पूरा ध्यान दें लोन की किस्त निर्धारित समय पर बैंक में जमा करें जिससे खाता खराब न हो। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी का खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार सहायक खंड विकास अधिकारी कृषि डॉ दलबीर सिंह ने बुकें भेट कर स्वागत किया। ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने46 समूह की महिलाओं को डिजिटल चेक प्रदान किया। इस मौके पर ब्लॉक मिशन मैनेजर रजनी प्रदीप कुमार मनोज मिश्रा कमलेश अवस्थी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।