IPL 2025 : बढ़ीं एमएस धोनी की मुश्किलें, झारखंड हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

0

 

एक बिजनेस फ्रॉड मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने एमएस धोनी को नोटिस भेजा है. भारतीय क्रिकेटर के पुराने बिजनेस पार्टनर्स मिहीर दिवाकर और सौम्य दास ने मिलकर धोनी के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करवाया है. दरअसल यह मामला ‘आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी से जुड़ा है, जिसमें दिवाकर और सौम्य डायरेक्टर पद पर मौजूद थे. इसी साल जनवरी में धोनी ने अपने दोनों पूर्व पार्टनर्स पर आरोप लगाया था कि डायरेक्टर पद पर रहते उन्होंने धोखाधड़ी की थी.

आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट कंपनी ने धोनी के साथ एग्रीमेंट साइन किया था कि वो ‘एमएस धोनी’ के नाम पर भारत और विदेशों में भी क्रिकेट अकादमी शुरू करेंगे. यह मामला तब चर्चाओं में आया जब 5 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपने दोनों पूर्व बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ रांची में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. धोनी का कहना था कि उनकी डील साल 2021 में ही समाप्त हो गई थी, फिर भी मिहीर दिवाकर और सौम्य दास ने उनके नाम पर क्रिकेट अकादमी खोलनी जारी रखीं. इसके चलते धोनी ने 15 करोड़ रुपये का नुकसान होने का दावा किया था.

मिहीर दिवाकर और सौम्य दास रांची की निजी अदालत में अपने खिलाफ दर्ज हुए मामले की जांच के लिए झारखंड हाई कोर्ट जा पहुंचे हैं. इस कारण मामले की अगली सुनवाई के लिए झारखंड हाई कोर्ट ने एमएस धोनी को नोटिस भेजा है. सुनवाई की अगली तारीख पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.

धोनी पिछले दिनों आपीएल 2025 में खेलने के विषय पर भी चर्चाओं में घिरे रहे. उन्हें अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने एक अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया है, जिसके तहत उन्हें 4 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. भारत का यह दिग्गज क्रिकेटर कई क्षेत्रों में इन्वेस्ट कर चुका है. उन्होंने रांची में ‘माही रेजीडेंसी’ नाम से होटल खोला हुआ है और बेंगलुरु में उन्होंने एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल की शुरुआत भी की थी. इसके अलावा भी उन्होंने कई जगह पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है.