कमरौली: दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

0

विधान केसरी समाचार

कमरौली/अमेठी। कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा में वरिष्ठ वैज्ञानिको द्वारा मूंगफली उत्पादन का तकनीकी प्रशिक्षण एवं मूल्य संवर्धन पर आयोजित कराया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण मूंगफली शोध निदेशालय जूनागढ़ द्वारा आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार सिंह द्वारा मूंगफली की वैज्ञानिक खेती पर विस्तृत परिचर्चा की गई, इसी क्रम में केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर श्रीमती रेनू सिंह द्वारा प्रशिक्षण में आए हुए प्रतिभागियों को मूंगफली के मूल संवर्धन की जानकारी दी, केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार सिंह द्वारा मूंगफली की उन्नतशील प्रजातियां के बारे में जानकारी दी गई ,तथा बुवाई तकनीक के बारे में बताया गया केंद्र की पादप प्रजनन की, वैज्ञानिक डॉक्टर श्रीमती अर्चना द्विवेदी द्वारा बीजों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई और अंत में प्रशिक्षण में आए हुए सभी प्रतिभागियों को डॉक्टर अशोक कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।