लखनऊः बीकेटी हाईवे पर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, पंजाब से जा रही थी बिहार
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन क्षेत्र अंतर्गत बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाब से बिहार जा रही अवैध शराब का ट्रक एसटीएफ, पुलिस ने पकड़ लिया। बता दे कि एसटीएफ व बीकेटी पुलिस ने ट्रक में दवाइयों के बीच छुपा कर ले जा रहे 644 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ीं है। लखनऊ सीतापुर हाईवे पर इंदौरा बाग पुलिस चैकी के पास से गुजर रहे ट्रक की पुलिस द्वारा चेकिंग की गई तो ट्रक में जांच के दौरान दवाई के डिब्बों के बीच छिपाकर रखे गए रायल स्टैग और रायल चैलेंजर्स के डिब्बे मिलें, जिसमें अलग-अलग पॉलीथिन में दो लीटर की 264 बोतल, 25 डिब्बे में करीब 125 बोतल पुलिस व आबकारी टीम को मिलीं, कुल 644 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वहीं लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन एडीसीपी जितेन्द्र दुबे ने बीकेटी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीकेटी पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त हरिराम पुत्र रामकिशुन निवासी दरिया नियर रेलवे स्टेशन थाना फेस 1 एमडब्ल्यू चण्डीगढ़ उम्र करीब 42 वर्ष जोकि ड्राइवर का कार्य करता हैं बख्शी का तालाब थाना पुलिस ने लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर इंदौरा बाग पुलिस चैकी के पास से गुजर रहे ट्रक की चेकिंग की तो ट्रक में जांच के दौरान दवाई के डिब्बों के बीच छिपाकर रखे गए रायल स्टैग और रायल चैलेंजर्स के डिब्बे मिलें, जिसके आधार पर मु०अ०सं० 343ध्2024 धारा61(2)ध्318(4) भारतीय न्याय संहिता व धारा 60ध्63ध्72 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित एक शराब तस्कर को ट्रक नम्बर प्लेट एच.आर 69ए8985 में कुल 75 भूरे रंग के टेप से बन्द गत्ते की छोटी बड़ी पेटियों, 36 प्लास्टिक की थैलियाँ कुल 644 बोतलें के साथ ड्राइवर हरिराम को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एडीसीपी जितेन्द्र दुबे, एसीपी बीकेटी ऋषभ, बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ,पुलिस,आबकारी टीम
एस.टी.एफ टीम – मुख्य आरक्षी नीरज कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी प्रभात।
आबकारी पुलिस टीम– आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी,आबकारी निरीक्षक श्री कौशलेन्द्र रावत,आबकारी निरीक्षक श्री अखिल कुमार गुप्ता,लक्ष्मीशंकर बाजपेयी, ओंकारनाथ, प्रभात कुमार, सुधीर कुमार, संजीव यादव।
बीकेटी पुलिस टीम– उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, शैलेन्द्र मिश्रा, आरक्षी सचिन यादव, दिलीप कुमार, अम्ब्रीश कुमार, दीपक, पारस कुमार, की अहम भूमिका रहीं हैं।