बीसलपुर: खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छात्र छात्राओं को किया गया समानित
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। बालादेवी रोशनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में खेलकूद प्रतियोगिता करायी गयी। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा0 तौलेराम गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
बीसलपुर के बाला देवी रोशनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊँची कूद का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर डायरेक्टर डा0 रत्नेश गंगवार ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि खेल कूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से जहां शारीरिक विकास होता है वहीं मानसिक विकास भी होता है और प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कालेज के प्रबंधक ड0 रत्नेश गंगवार द्वारा विजयी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा0 ममता अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य डा0 पतंजलि गंगवार आदि मौजूद रहे।