प्रतापगढः पटटी में साथियों पर एफआईआर को लेकर लालगंज में वकीलों का चढ़ा पारा, किया विरोध प्रदर्शन

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले की पटटी तहसील में साथी अधिवक्ताओं पर एफआईआर को लेकर बुधवार को यहां वकीलों का आक्रोश बढ़ता हुआ दिखा। वकीलों ने नेशनल हाइवे से लेकर तहसील कैम्पस में घंटो नारेबाजी कर न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया। विरोध प्रदर्शन में वकीलों ने गाजियाबाद जिले में लाठीचार्ज को लेकर अब तक वहां के जिला जज का तबादला न होने तथा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने को लेकर भी गुस्सा देखा गया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह तथा महामंत्री सूर्यकांत निराला व उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ घंटो नारेबाजी की। आम सभा में अधिवक्ताओं ने पटटी में साथी अधिवक्ताओं के उत्पीडन पर जिला प्रशासन की खामोशी को लेकर भी तल्खी जतायी।

रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने आम सभा में कहा कि डीएम और एसपी पटटी मंे वकीलों के लगातार प्रदर्शन की अनदेखी फौरन बंद करें। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन की हठवादिता इसी तरह जारी रही तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी हो जाएगा। आम सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया। आम सभा में संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह ने प्रशासन को आगाह किया कि पटटी के अधिवक्ताओं पर दर्ज केस वापस नही लिया गया तो अगले चरण में यहां अधिकारियों का घेराव भी वकील करेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकरनाथ शुक्ल ने कामकाज से विरत रहने का प्रस्ताव रखा। जिसका अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मत से समर्थन किया। इस मौके पर बेनीलाल शुक्ल, अजय शुक्ल गुडडू, टीपी यादव, शैलेन्द्र सिंह बघेल, सुशील शुक्ल, सुजीत त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्र, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, शिवरंजन यादव, अजय शुक्ल, अरविंद चैबे आदि अधिवक्ता रहे।