प्रतापगढः लोकपाल की जनसुनवाई मे बिहार ब्लाक के गोगौर ग्राम के भ्रष्टाचार की शिकायत
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। लोकपाल मनरेगा की जन सुनवाई में निरंतर जनपद के वास्तविक शिकायत कर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा रहे है। लोकपाल की जनसुनवाई मे बिहार ब्लाक के गोगौर ग्राम के भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम वासियों द्वारा दर्ज कराई गई। लोकपाल समाज शेखर ने गोगौर ग्राम के प्रधान, सचिव , तकनीकी सहायक, मेट व रोजगार सेवक को 22 नवम्बर को अपना पक्ष रखने हेतु लोकपाल कार्यालय में तलब किया है। वहीं सांगीपुर ब्लाक के भैरवन धाम के प्राचीन तालाब के अतिक्रमण हटाने की हुई मांग हुई।
लोकपाल मनरेगा समाज शेखर की जन सुनवाई में बिहार ब्लाक के गोगौर ग्राम के प्रेम नारायण त्रिपाठी व अधिवक्ता अरविंद पांडेय ने शपथ पत्र पर ग्राम में मनरेगा योजना में बिना कार्य कराये फर्जी भुगतान लेने की शिकायत प्रस्तुत की। जिस पर लोकपाल ने शिकायत कर्ताद्वय को सुनकर शिकायत के क्रम में सम्बन्धित ग्राम स्तरीय मनरेगा कर्मियों को 22 नवम्बर को लोकपाल कार्यालय में अपना पक्ष व बयान दर्ज कराने हेतु खंड विकास अधिकारी बिहार को पत्रांक संख्या 85 दिनांक 9 नवम्बर 2024 के माध्यम से आमंत्रित किया गया है।
वहीं सांगीपुर ब्लाक के संजय गिरी ने भैरवन धाम स्थित प्राचीन तालाब से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की। जिस पर लोकपाल ने जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से उक्त समस्या को हल कराने हेतु अग्रसारित करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता गण श्लोक मिश्र , रवि सिंह व सुंदरम तिवारी ने जनपद में मनरेगा योजना के सम्बन्ध में अपना सुझाव व संकल्प व्यक्त किया। जिला अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनोद सिंह, स्टेनो असरफ व सेवक माधव ने सहयोग प्रदान किया।