लखनऊः बीकेटी तहसील व ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक संपन्न- डॉ जेपी सिंह
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ जिले के बखशी का तालाब उपजिलाधिकारी कार्यालय में मिजिल्स रुबेला केसों की रोकथाम संबंधी कैचअप टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण अभियान हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकेटी के द्वारा बीकेटी तहसील व ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी बीकेटी सतीश चन्द्र त्रिपाठी के द्वारा की गई।इस बैठक में बीकेटी एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि मिजिल्स रुबेला केसों अभियान को सफल बनाने हेतु सभी अपने अपने स्तर से सहयोग करें तथा जो भी बच्चा एम आर 1 या 2 से छूट गए हैं उन सभी बच्चों को 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक स्पेशल टीकाकरण अभियान के तहत जो उन के क्षेत्र में प्लान किया जायेगा, सभी बच्चों को टीका लगाया जायेगा, जिससे जान लेवा बीमारी से बच्चों को बचाया जा सकें। वहीं अधीक्षक बीकेटी डॉ जेपी सिंह द्वारा यह अपील की गई है कि जो भी बच्चे किसी भी टीकाकरण से छूटे हुए हैं वह कृपया प्रत्येक नियमित टीकाकरण के दिवस प्रत्येक बुधवार और शनिवार पर अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण समय अनुसार कराएं। जिससे बहुत सारी गंभीर बीमारियों से उनको समय से पूर्व ही बचाया जा सकें। कैच अप राउंड है अतः आप सभी जो भी बच्चे मीजल्स रूबेला केसों से छूटे हुए हैं वह सभी बच्चे अपने संबंधित स्पेशल टीकाकरण की दिवस जो 25 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच होना हैं।बच्चों को टीका लगाकर अपनी पेशेंट जिम्मेदारी निभाए एवं सुरक्षित रखें एवं टीका प्रतिरोधी परिवारों को टीकाकारण कराने में स्थानीय सहयोगी प्रभावशाली व्यक्ति,कोटेदार, प्रधान,लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारियों का सहयोग लिया जाएं।
हाई रिस्क क्षेत्र गद्दी पुरवा , नट डेरा चंदा कोडर, नटडेरा पलका, डिपो , डिगडिगा, तकिया, बेहटा, रसूल पुर सादात आदि गांवों में विषेस रूप से सहयोग किया जाएं। बैठक में अधीक्षक जेपी सिंह, बीडीओ पूजा, एडीओ पंचायत विवेक शुक्ला, बीएमसी यूनिसेफ महेश वर्मा, एफएम नृपेंद्र रस्तोगी, विकास गुप्ता, उत्तम कुमार एचएस, रवि मित्रा एचएस , खाद एवं रसद से कर्मचारी, बाल विकास परियोजना से तथा नगर पंचायत बीकेटी, महोना से कर्मचारी मौजूद रहें।