मिर्जापुरः युवा कवि कृष्ण कुमार अग्रहरि सरल ने काशी कवि कुंभ में काव्य पाठ किया

0

विधान केसरी समाचार

पड़री/मिर्जापुर। देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में मातृभाषा हिंदी संगठन के बैनर तले कुमार लक्ष्मीकांत व सुभाष शर्मा व धर्मराज की देखरेख में काशी कवि कुंभ का आयोजन किया गया। रामकटोरा (सी. 25ध्2) लहुराबीर वाराणसी (काशी सेवा समिति के मालवीय सभागार) में आयोजित कवि सम्मेलन में उभरते युवा कलाकारों ने अपनी कविता प्रस्तुत की। इस दौरान अलग-अलग सत्रों में युवा कवि सम्मेलन,सम्मान समारोह व गायन-वादन की प्रस्तुति हुई,जिसमें देशभर से 201 कवियों,कलाकारों व संगीतकारों को मौका देकर कवि कुंभ में आमंत्रित किया गया। इस कवि महाकुंभ में मीरजापुर जनपद के पड़री गांव निवासी जिले के युवा कवि कृष्ण कुमार अग्रहरि सरल ने भी हिस्सा लिया।

जिनका काव्यपाठ सोमवार को प्रथम सत्र में हुआ। उन्होंने बताया कि महादेव की नगरी काशी में उन्हें कवि के रूप में प्रस्तुति देने का मौका मिला। कवि सरल ने अपनी कविता सुनाई,जो इस प्रकार थी-हर कोई है,आंखों में आशु लिए। पर कोई किसी दिखाता नहीं लड़ रहा रह कोई अपने आप सेपर कोई किसी को बताता नहीं,किसको कहे हम कोई खुशी है,गमो का ये संसार है पूरी दुनिया जहां पे देखो सब चिंतित पड़े हैपर हर कोई दुखड़ा सुनाता नहीं,रिश्ते नाते सब बस स्वार्थ के स्वार्थ में सारी दुनिया पड़ी है,किसी पर करे कैसे भरोसा भरोसे पर कोई काम आता नहीं,आयोजन समिति के संयोजक सुभाष शर्मा व लक्ष्मीकांत ने कवि सरल को शॉल व प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज,अजय ओझा,गिरीशचंद शर्मा, सतीशचंद्र शर्मा, विष्णु शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, एडवोकेट नवीन शर्मा, रामू भारद्वाज, हेमंत शर्मा, विजय नारायण तिवारी, विजय मोदनवाल आदि ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी।