बाराबंकीः पूरी जिम्मेदारी के साथ करें अपने दायित्वों का निर्वहन- जितेंद्र कुमार
विधान केसरी समाचार
रामनगर बाराबंकी। ब्लाक सभागार रामनगर में खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सहायकों एवं सफाई कर्मियों की बैठक का आयोजन कर स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के तहत गांव को स्वच्छ बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। आगा खान फाउंडेशन एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक में सभी ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाने के लिए जानकारी साझा की गई।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने पंचायत सहायकों सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए आसपास के नलों में टोंटी लगवाने अगर पानी बह रहा है तो उसको बंद कराना है। प्रत्येक पंचायत सहायक को एक शोकपिट बनवाना है इसके अलावा पांच-पांच घरों में डस्टबिन रखवाना है। इस टास्क को पूरा करते समय अपनी फोटो और वीडियो बनाकर ग्रुप पर डालना होगा। इसके अलावा गांव में कहां-कहां गंदा पानी भर रहा है और कहां पर कूड़े के ढेर लगे हैं उन्हें चिन्हित कर सूची बनाकर ब्लाक में देना होगा।
खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित पंचायत सहायकों एवं सफाई कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि आप सभी लोग शासन की मंशा के अनुरूप दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। जिससे ग्राम पंचायतों को स्वच्छ एवं मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके। बैठक में ए डी ओ पंचायत आनंद कुमार सिंह ए डी ओ कृषि डॉ दलबीर सिंह खंड प्रेरक प्रदीप, सहायक विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश राहुल पांडेय आगा खान फाउंडेशन के सौरभ श्रीवास्तव मोहम्मद अब्बास सौरभ शुक्ला सतीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।