तिलोई: बाल दिवसः शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी- डा0 राम कल्प तिवारी

0

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। तिलोई अंतर्गत खानापुर चपरा स्थित विद्याकलश प्राइमरी स्कूल व विद्याकलश हाई स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में बहुत ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर प्रबंधक डॉ आलोक तिवारी द्वारा किया गया विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हिमांशु मिश्र ने नेहरू जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला विद्यालय के खेल प्रशिक्षक राहुल शुक्ल के निर्देशन में प्राइमरी के बच्चों के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे जलेबी दौड़, बोरा दौड़, केला दौड़, 50 मी दौड़, लम्बी कूद, जम्प इत्यादि आयोजित की गई रोलिंग बॉल प्रतियोगिता में मेजर ध्यानचंद हाउस प्रथम, कल्पना चावला हाउस द्वितीय, रानी लक्ष्मी बाई हाउस तृतीय, जलेबी दौड़ में आर्व प्रथम अमर द्वितीय आर्यन तृतीय, केला दौड़ में सोनी प्रथम आकाश द्वितीय छत्र वर्धन तृतीय, बैग दौड़ में मोनू प्रथम अनस द्वितीय अयान तृतीय, गुब्बारा दौड़ में इमरान प्रथम पीयूष द्वितीय मो. आतिफ तृतीय, बोरा दौड़ में अदिति प्रथम नरेन्द्र द्वितीय अहम् तृतीय, गुब्बारा संतुलन दौड़ में शरद व रुद्र प्रताप प्रथम हसनैन व बिलाल द्वितीय मनीष व दाऊद तृतीय, नीबू संतुलन दौड़ रविंद्र प्रथम अंश द्वितीय दामिनी तृतीय, लम्बी कूद जूनियर बालिका आयुषी प्रथम खुशबू द्वितीय सोमायला तृतीय, बालक वर्ग जूनियर अरबाज प्रथम अरुण द्वितीय विजय तृतीय, सीनियर बालिका आकांक्षा प्रथम आराधना द्वितीय अक्सा तृतीय बालक वर्ग सीनियर में अभय प्रथम, जैद द्वितीय अंकुश तृतीय स्थान पर रहे कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य हिमांशु मिश्र ने किया विद्यालय के अध्यक्ष डॉ रामकल्प तिवारी प्रबंधक डॉ आलोक तिवारी व कोषाध्यक्ष डॉ जया त्रिपाठी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहना कर उनका अभिनंदन किया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, बच्चे व भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।