अमेठीः बच्चों के बीच में संग्रामपुर पुलिस ने मनाया बाल दिवस

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। गुरुवार 14 नवम्बर को थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने इण्टर कॉलेज कालिकन धाम पहुंचकर बच्चों के बीच अपने विचार व्यक्त करके बाल दिवस मनाया। आज भारत वर्ष के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म दिन पर बाल दिवस मनाया जाता है।इस अवसर पर इण्टर कालेज कालिकन धाम में भाषण प्रतियोगिता कविता व चित्रकला कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम को और भी अच्छा बनाने के लिए थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा इण्टर कॉलेज कालिकन धाम गये पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमें गर्व है कि आज हम अपने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्मदिन को बच्चों के बीच मे मनाने का मौका मिल रहा है उन्होंने बताया कि नेहरू जी एक ऐसे नेता थे जिन्हें नन्हे-मुन्ने बच्चों से अपार प्रेम था यही कारण है कि आज भी इस दिवस को हम बाल दिवस के रूप में मना रहे हैं।

इस कार्यक्रम के माध्यम से इण्टर कॉलेज कालिकन के प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चाचा नेहरू ऐसे देश के प्रधानमंत्री थे जिन्हें शिक्षा पर सबसे अधिक जोर दिया और कई प्रकार की शिक्षा को बढ़ावा दिया। उन्होंने बताया कि डिस्कवरी ऑफ इंडिया एक ऐसी पुस्तक थी जो इनके द्वारा लिखी गई।इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के अध्यापक द्वारा बच्चे मन के सच्चे गीत गाकर बच्चों का मनमोह लिया।

इस कार्यक्रम में भाषण,गीत, चित्रकला आदि का अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक गण , अध्यापिकाएं,व थाना संग्रामपुर उपनिरीक्षक सुरेश यादव महिला कांस्टेबल व कांस्टेबल मौजूद रहे।