पीलीभीतः राज्यमंत्री ने कल्यानपुर चक्रतीर्थ में गंगा स्नान मेले का फीता काटकर किया शुभारम्भ

0

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। गन्ना विकास एंव चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज गुरूवार को जहानाबाद क्षेत्र के सुप्रसिद्व एंव ऐतिहासिक कल्यानपुर चक्रतीर्थ में गंगा स्नान मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर राज्यमंत्री श्री गंगवार ने चक्रतीर्थ मेले में मेला कमेठी के लोगों से व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की और मेलाथियों के लिए समुचित व्यवस्थायंे किए जाने के लिए कहा। खास तौर पर उन्होनें मेले में आने वाली महिलाओं के लिए अलग से चेंजिग रूम (टेन्ट) की व्यवस्था करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होनें पुलिस अधिकारियों को मेले में समुचित सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए साथ ही मेला कमेठी के लोगों से कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को सहयोग करें।

राज्यमंत्री श्री गंगवार ने कल्यानपुर चक्रतीर्थ में स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में जाकर भगवान भेले शंकर की पूजा अर्चना की और जल अभिषेक कर भोले बाबा से आर्शीवाद के कामना की एंव लोक कल्याण की प्रार्थना की। मालूम रहें कि कल्यानपुर चक्रतीर्थ का यह मेला क्षेत्र का प्राचीन एंव ऐतिहासिक महत्व का स्थल है जहॉ दूर-दराज से बडी संख्या में मेलाथी गंगा स्नान एंव पूजा अर्चना करने आते है साथ ही चक्रतीर्थ स्थित सरोवर में स्नान कर पूण्य कमाते है। राज्यमंत्री श्री गंगवार ने कल्यानपुर चक्रतीर्थ के इस पौरणिक स्थल के जीर्णोद्वार के लिए 1 करोड़ 10 लाख की राशि शासन से उपलब्ध कराई थी जिससे ऐतिहासिक महत्व के इस स्थल का कायाकल्प हो सकें। इस धनराशि से जहॉ चक्रतीर्थ स्थित सरोवर स्थल के चारों ओर पैकड़ियों का निर्माण हुआ है वही प्राचीन शिव मन्दिर का भी कायाकल्प हुआ है और यहॉ आने वाले मेलाथियों को भी इसका लाभ मिल रहा है। इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख लोग और मेला कमेठी के सदस्यगण शामिल रहें।