शीशगढ़: पाइप लाइन से टूटी सड़कों की मरम्मत में हो रहा घटिया सामिग्री का प्रयोग
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। भारत सरकार के द्वारा घर घर जल,घर घर नल की अमृत टू योजना के अंतर्गत नगर पंचायत शीशगढ़ में जल निगम के ठेकेदार के द्वारा सड़कों को तोड़कर पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद उस टूटी सड़क को मानक के आधार पर ठीक करना भी ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती है।
कस्बावासियों का कहना है कि एक तो ठेकेदार के द्वारा खुदी सड़कों को ठीक कराने में काफी समय लगाया जा रहा है। जिससे इन टूटी सड़कों पर राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो गया। जिससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। दूसरी तरफ इसी ठेकेदार के द्वारा टूटी सड़कों को ठीक कराने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे थोड़ी बारिश होने पर यह टूटी सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाएगी और लोगों की काफी परेशानी का सबब बन सकती हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि इन ठेकेदारों से सड़क में ठीक सामग्री का प्रयोग किए जाने की बात कही जाती तो वह सड़क ठीक करने के बजाए लोगों से झगड़ा करने को आमादा हो जाते हैं। ग्रामीणों ने जल निगम के जे ई से फोन पर शिकायत कर गुणबत्ता पूर्वक सामग्री का प्रयोग कराने की मांग की है।चेयरमैन प्रतिनिधि जाहिद हुसैन (हाजी गुड्डू) ने बताया कि उन्हें भी शिकायत मिली है अगर शिकायत सही है तो वह इसे गम्भीरता लेकर जे ई से कहकर कार्य को ढंग से कराया जाएगा। उधर जे ई शुभम अग्रवाल ने फोन पर बताया कि मै मौके पर जाकर दिखबाउंगा। शिकायत सही पाई जाने पर कार्यवाही करूंगा। इस बाबत ठेकेदार गौरव गुप्ता से फोन पर सम्पर्क साधना चाहा तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।