उन्नाव: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम को पांच सूत्रीय दिया ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के हसनगंज में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया ।जिनमें मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर, लव जिहाद,मजारों को मस्जिद में तब्दील करने व खुले में मांस काटने एवं विक्रय करने से रोके जाने को लेकर मुख्य मंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी कमलेश सिंह अपने अन्य कार्य कर्ताओं के साथ गुरुवार को पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्य मंत्री संबोधित एसडीएम को सौंपा जिसमें बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी मस्जिदों से आजान बंद नहीं है इसकी ध्वनि से समस्त हिंदू जनमानस आहत होता है। और मंदिरों में साधना करते समय हिंदू समाज को दिक्कत होती है।,मजारों को अवैध रूप से कब्जा करके बनाया जाता है और उन्हें मस्जिद में तब्दील किया जाता है घरों के अंदर भी मस्जिदों का निर्माण किया जा रहा है, लव जिहाद की घटनाएं अत्यधिक बढ़ रही हैं , क्षेत्र में बने होटल या रेस्टोरेंट में बिना बालिंग का प्रमाण पत्र लिए कमरा दिया जाता है यदि कोई घटना होती है तो विद्यालय व रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाए, खुले मांस काटकर बेच रहे उन लोगों पर कार्रवाई की जाए इस मौके पर धर्मेंद्र शुक्ला, सूरज सिंह, सनी सिंह, वैभव सिंह,शमशेर सिंह, आनंद कुमार,मनीष, दिनेश, विजय, हरिओम, राजेंद्र आदि लोग कार्यकर्ता मौजूद रहे।