इटावा: भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा द्वारा 17 नवंबर रविवार को ग्राम चन्दपुरा में आयोजित होगा वृहद निरूशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर
विधान केसरी समाचार
इटावा। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा के संयोजन में निरूशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण से शिविर का आयोजन जनपद के विकास खंड महेवा के अंतर्गत थाना लवेदी क्षेत्र के ग्राम चन्दपुरा में नहर के किनारे पर स्थित पंचायत भवन में दि. 17 नवंबर रविवार को आयोजित किया जाएगा।
शिविर हेतु आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री इन्द्र नारायण पांडेय ने बताया कि इस शिविर में इटावा जनपद के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक निरूशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करेंगे, इसमें डॉ ऋषभ मिश्रा, डा. दिव्यांशी गुप्ता तथा डॉ आशीष मिश्रा जनरल फिजिशियन के रूप में मौसम परिवर्तन की विभिन्न बीमारियों बुखार ,खांसी ,जुकाम ,दर्द से संबंधित जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक परामर्श प्रदान करेंगे द्य डॉ राजेश मिश्रा गुर्दे की पथरी तथा स्किन रोग के मरीजों को चिकित्सा परामर्श प्रदान करेंगे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु त्रिपाठी तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रवीण तिवारी संबंधित परामर्श निरूशुल्क प्रदान करेंगे इसके साथ ही शिविर में डायबिटीज ,कोलेस्ट्रॉल,क्रेटिनिन ,कैल्शियम, हीमोग्लोबिन तथा यूरिक एसिड की जांचें रेडक्लिफ लैब, इटावा डायग्नोस्टिक सेंटर, तकिया आजाद गान इटावा के सहयोग से की जाएगी द्य आयुष्मान कार्ड धारक चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन नारायण धर्मार्थ नेत्रालय आईटीआई चैराहे के समीप इटावा में निरूशुल्क किया जाएगा द्य अध्यक्ष श्री इन्द्र नारायण पांडेय ने ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों से शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित होने की अपील की, इस शिविर के प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा तथा सौरभ सक्सेना होंगे।
शिविर हेतु आयोजित बैठक में सर्वश्री संजय मिश्रा प्रांतीय सचिव, विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा, बी के सिंह ,आनंद प्रकाश नारायण दुबे ,राजीव अवस्थी, राजीव लोचन दीक्षित, एस एन चैधरी, इंदु कुलश्रेष्ठ लोकेश पाठक, राजेश दुबे ,सुशीला प्रजापति, पूनम तिवारी, सुमन दुबे ,अनुपम चैधरी, विमलेश शर्मा, संध्या यादव ,निशा गुप्ता ,बी पी श्रीवास्तव ,प्रमोद पांडेय, सोनी सक्सेना एवं मंजू देवी आदि की उपस्थिति रही।