बम्हनपुर-खीरी: खैरहनी गांव में जल निगम विभाग के लापरवाही से गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
विधान केसरी समाचार
बम्हनपुर-खीरी। विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत खैरहनी में लगी पानी की टंकी से पिछले 5 महीनों से पीला और गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। इससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी से सप्लाई होने वाला पानी पीला और गंदा है, जिससे उनकी सेहत पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
संपूर्ण समाधान दिवस मे दिया था प्रार्थना पत्र जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की माँग की है। ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है।