एक ही पारी में 10 विकेट, IPL में मुंबई के लिए खेले बॉलर का कमाल
अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी की एक ही पारी में सभी 10 विकेट लेने का कीर्तिमान रच दिया है. वो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं. अंशुल हरियाणा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और केरल के खिलाफ मैच के तीसरे दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. बताते चलें कि अंशुल कंबोज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें IPL 2025 के लिए MI फ्रैंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है.
अंशुल से पहले बंगाल के प्रेमांगशु चटर्जी और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ऐसा कर चुके हैं. अंशुल ने केरल के खिलाफ पांचवें राउंड के मैच में 30.1 ओवर गेंदबाजी की, जिनमें उन्होंने 49 रन देकर सभी 10 विकेट चटकाने में सफलता पाई. हरियाणा बनाम केरल मैच में दूसरा दिन समाप्त होने तक अंशुल 8 विकेट चटका चुके थे, वहीं तीसरे दिन की सुबह उन्होंने बासिल थम्पी और फिर शॉन रोजर का विकेट लेकर केरल को 291 के स्कोर पर समेटा.
इससे पहले हरियाणा के लिए किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जोगिंदर शर्मा के नाम था. जोगिंदर ने 2004-2005 सीजन में विदर्भ के खिलाफ एक पारी में 8 विकेट लिए थे. अंशुल इसी साल आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखे थे. उन्होंने 3 मैच खेले और 2 विकेट भी लिए. पहले सीजन में उनके प्रदर्शन को काफी सराहा गया था. अंशुल हरियाणा के करनाल से आते हैं और अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 18 मैच खेलकर 47 विकेट ले चुके हैं.
अंशुल कंबोज को हाल ही में इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में इंडिया ए के लिए खेलते देखा गया था. वहीं दिलीप ट्रॉफी 2024 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सनसनी मचाई थी. दिलीप ट्रॉफी के दौरान उन्होंने एक ही पारी में 8 विकेट लेने का कारनामा किया था. वहीं विजय हज़ारे ट्रॉफी में हरियाणा गत चैंपियन है और अंशुल कंबोज ने 10 मैचों में 17 विकेट लेकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.