खालिस्तान समर्थकों ने कनाडाई नागरिकों से की देश छोड़ने मांग

0

 

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कनाडा के श्वेत नागरिकों को “घुसपैठिए” बताते हुए देश छोड़ने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में खालिस्तान समर्थक कनाडाई नागरिकों को इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं. यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक नगर कीर्तन के दौरान घटी.

वीडियो में खालिस्तान समर्थक यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि “हम कनाडा के मालिक हैं” और श्वेत लोगों को “यूरोप और इज़रायल वापस लौट जाना चाहिए.” यह वीडियो एक स्थानीय पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने ‘X’ पर शेयर किया गया, जिसमें दो मिनट की क्लिप में दावा किया गया कि खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा पर मालिकाना हक जताते हुए श्वेत कनाडाई नागरिकों को “घुसपैठिए” करार दिया.

वीडियो में खालिस्तान समर्थकों की ओर से कनाडा के झंडों के बजाय खालिस्तानी झंडों का प्रमुखता से प्रदर्शन किया गया और कुछ प्रदर्शनकारी खुलेआम बयान देते हुए नजर आए कि कनाडा में उनका अधिकार है. यह विवादास्पद घटना कनाडा में खालिस्तानी आंदोलन को लेकर नई बहस का कारण बनी है, जहां यह आंदोलन पहले से ही सरकार और आम जनता के बीच चिंता का विषय बना हुआ है.

कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद हाल के महीनों में भारत और कनाडा के संबंधों में तनावपूर्ण मोड़ आया है. खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों को लेकर दोनों देशों के बीच गहरा मतभेद देखने को मिल रहा है. भारत ने कनाडा में खालिस्तानी समूहों की सक्रियता पर आपत्ति जताई है, जबकि कनाडा ने अपनी घरेलू नीतियों के तहत इन गतिविधियों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में माना है. लेकिन अब ये खालिस्तान समर्थक खुद कनाडा में ही उत्पात मचा रहे हैं.