अमेठीः फूलदार कपड़े पहनाकर राजस्थान की हरियाली दिखाते हैं- गोविंद नारायण शुक्ला
विधान केसरी समाचार
अमेठी। शुक्रवार को भाजपा नेता गोविंद नारायण शुक्ला उर्फ राजा बाबू ने अपने संक्षिप्त भाषण में एक कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि राजस्थान रेतीले स्थान से जाना जाता है इसलिए वहां की महिलाओं द्वारा फूलदार वस्त्र धारण करके राजस्थान की गरिमा और संस्कृति को बढ़ाती है।आज अमेठी राम लीला मैदान में राघव राम सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड बेबी रानी मौर्या थी जिनके हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गोविन्द नारायण शुक्ला उर्फ राजाबाबू , अन्य भाजपा नेता , अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, ने राघव राम सेवा संस्थान के आमंत्रण पर कार्यक्रम में आये और इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी आमंत्रित द्वारा आशिर्वचन दिया गया।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गोविन्द नारायण शुक्ला उर्फ राजाबाबू ने अमेठी जिलाधिकारी के बारे बताया कि ये राजस्थान से है और अपने राज्य की छवि को बढ़ाने के लिए फूलदार वस्त्र धारण करती है। उन्होंने बताया कि अटलजी का भाषण भी इसी मैदान में चला था जो आज देश मे भाजपा की सरकार चल रही है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक राजेश मशाला की सराहना की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के गले में खराश आ जाने के कारण बोलने में समस्या आ रही थी लेकिन वे पानी पी पीकर अपनी बात कही और उन्होंने विसरा मुण्डा महराज की जंयती पर उन्हें याद किया उन्होंने बताया कि आदि वासी क्षेत्र के विसरा मुण्डा महराज की जंयती पूरा देश मना रहा है ।
उन्होंने मंच के माध्यम से राजेश मशाला के आत्म निर्भर बनने की भी सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राजेश मशाला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष गरीबों को ठंड से बचने के लिए गर्म कम्बल, अल्ट्रासाउंड मशीन ,व दो करोड़ रूपए का दान दिया गया है।इस कार्यक्रम में एमएलसी शैलेन्द्र सिंह ,काशी तिवारी,अपना दल के नेता ज्ञानेंद्र पटेल सहित कम्बल लेने के लिए हजारों की संख्या में जनता मौजूद रही।