बीसलपुरः मायके से तीन लाख रुपए न लाने पर विवाहिता को पीट कर निकला घर से

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपए विवाहिता द्वारा मायके से न लाने पर उसके पति ने अपने भाइयों तथा भाभी की मदद से पत्नी की पिटाई कर रोड पर घसीटा जिससे उसका बाया हाथ टूट गया पीड़िता की शिकायत पर सी ओ के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोतवाली में पंजीकृत कराई गई प्राथमिकी में नगर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खां शुमाली निवासी स्वर्गीय भगवान स्वरूप की पुत्री आरती देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी मां ने उसका विवाह वर्ष 2021 में घुंघचाई निवासी कपिल के साथ किया था उन्होंने अपनी समर्थ के अनुसार विवाह में दान दहेज भी दिया था इसके बाद भी उसकी ससुराल पक्ष के लोग उक्त दहेज से संतुष्ट नहीं थे और लगातार आरती को मायके से तीन लाख रुपए लाने का दबाव बना रहे थे विवाहिता द्वारा जब अपनी विधवा मां के बारे में बताने के बाद अतिरिक्त दहेज के रुपए लाने से इनकार कर दिया तभी उसके पति कपिल जेठ रवि, नीशू तथा जेठानी आरती ने उसको यातनाएं देनी शुरू कर दी और 17 अक्टूबर 024 को शाम 7रू00 बजे पति सहित सभी लोगों ने उसको घर से बाहर निकाल कर सड़क पर घसीट घसीट कर पीटा जिससे उसका बाया हाथ टूट गया परेशान हाल विवाहिता वमुश्किल अपने घर आई और उसने कोतवाली में उक्त पति सहित सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई तो पुलिस ने उसका मामला परामर्श केंद्र में भेज दिया वहां समझौता न होने के बाद उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक दहिया से पीड़ित विवाहिता द्वारा गुहार लगाने पर कोतवाली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए इसके पश्चात पुलिस ने पति सहित चारों लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।