लखीमपुर खीरी: बीच सड़क पर मारपीट: दो पक्ष आपस में भिड़े, पीड़ित ने पुलिस से की न्याय की गुहार
विधान केसरी समाचार
धौरहरा खीरी। लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया के कस्बे में 14 नवंबर को दिनदहाड़े दो पक्षों के बीच सड़कों पर जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दबंगों ने दिव्यांक शुक्ला नामक युवक को बीच चैराहे पर बुरी तरह से पीटा और उसकी परचून की दुकान से करीब 20,000 रुपये नकद और एक सोने की चैन छीन ली।
दुकान से खींचकर मारपीट की गई
दिव्यांक शुक्ला ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 14 नवंबर को शाम लगभग 3रू30 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी विपक्षी लकी निगम, अमन निगम, नितिन निगम, विजय निगम और अन्य कुछ अज्ञात लोग एक गिरोह बनाकर आए। उन्होंने उसे दुकान से खींच लिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। इस दौरान दबंगों ने उसकी दुकान को भी तहस-नहस कर दिया और 20,000 रुपये और एक सोने की चैन छीन ली।
पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद शुरू की कार्रवाई
घटना के बाद दिव्यांक शुक्ला ने खमरिया थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। खमरिया थानाध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो को आधार बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो में जो आरोपी दिख रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हालांकि, इस घटना ने कस्बे में हड़कंप मचा दिया है और लोग अब खुलकर दबंगों की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश तेज कर दी है।