उन्नाव: पेड़ के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर गिर गया जिससे चार बिजली के पोल टूट गए
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में लकड़ी ठेकेदार सड़क किनारे खड़े पेड़ो को कटवा रहा था इस दौरान एक पेड़ पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर गिर गया जिससे चार बिजली के पोल टूट गए। एसडीओ ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
विकास खण्ड के मानपुर गांव में सड़क किनारे खड़े चिलवाल और सेरसा के पेड़ एक लकड़ी ठेकेदार मजदूरों से कटवा रहा था। इस दौरान एक पेड़ पास से गुजर रही चालू हाईटेंशन लाइन पर गिर गया जिससे तेज लपटे निकली और चार बिजली के पोल टूट गए। टूटे हुए तार गांव के सरविन्द यादव प्रेमशंकर प्रजापति व दशरथ यादव के घर पर गई गए गनीमत रही छत पर कोई नही था वरना बड़ा हादसा हो जाता। पोल टूटने के बाद ठेकेदार व मजदूर मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने 112 व बिजली विभाग को सूचना दी। वन रेंजर नीरज यादव ने बताया कि चिलवल और सेरसा के पेड़ों को काटने के लिए अनुमति की जरूरत नही है। वहीं बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी रुद्र प्रताप ने बताया कि चार पोल टूटने की जानकारी हुई है लकड़ी ठेकेदार के विरुद मुकदमा दर्ज कराने के लिए जेई को कहा गया है। तथा क्षतिग्रस्त हुई लाइन को जल्द ठीक कराया जाएगा।