उन्नाव: सनातन धर्म का सबसे बड़ा मेला है महाकुम्भ- अशोक सेंगर

0

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। महाकुम्भ सनातन धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है जिसमे सनातन धर्म के सभी धर्म,मत,पंथ व सम्प्रदाय के संत महात्मा शामिल होंगे तथा स्नान करेंगे। इसके साथ ही एक सम्मेलन किया जाएगा जहां जन नियंत्रण कानून सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

नवाबगंज कस्बे के एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंज दल के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर ने बताया कि आगामी 14 जनवरी से प्रयागराज में महाकुम्भ मेला लगने जा रहा है। जहां सनातन धर्म के सभी महात्मा सन्त व धर्माचार्य हिस्सा लेंगे। जहां हिन्दू परिषद डॉ प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में एक सम्मेलन आयोजित करेगा जिसमें सभी प्रदेशो व विश्व के 80 देशों के हिंदुओं की सहभागिता रहेगी। जिसमे कुछ विषयो पर चर्चा की जानी है जैसे जनसंख्या नियंत्रण कानून, एक समान नागरिक कानून, संपूर्ण भारत पर गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध, धर्मांतरण पर कठोर कानून, कृष्ण जन्म भूमि मथुरा और काशी में विश्वनाथ मंदिर की मुक्ति के लिए योजना, वक्फ बोर्ड की संपूर्ण जमीन खाली कराने की योजना, बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंगियों को बाहर किया जाए, जम्मू कश्मीर के विस्थापित हिंदुओं को उनके मूल स्थान पर स्थापित किया जाए और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।

इसके साथ ही हिन्दू परिषद 1 लाख लोगों के लिए प्रितिदिन निशुल्क चाय व भोजन की व्यवस्था करेगा जो पूरे कुम्भ तक चलेगा। उन्होंने बताया कि एक हिन्दू हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है जिसमे देश का कोई भी हिन्दू  कहीं भी धर्म स्थल पर जाता है यदि वहां उसे कोई समस्या आ रही हो तो 2066803300 पर सम्पर्क करे जिसके बाद तत्काल संगठन के कार्यकर्ता पहुंचेंगे और मदद करेंगें।गंगा सफाई को लेकर सवाल किया गया तो कहा अभी पूरी तरह गंगा साफ नही है सम्मेलन में इस मुद्दे को भी उठाया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष अनिल सिंह,राष्ट्रीय बजरंज दल के जिला महामंत्री आशीष शुक्ला हिन्दू हेल्पलाइन के जिलाध्यक्ष डॉ दिनेश सैनी आदि लोग मौजूद रहे।