कन्नौज: लूट की घटना करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने दबोचा
विधान केसरी समाचार
कन्नौज। थाना तिर्वा व थाना गुरसहायगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना तिर्वा व गुरसहायगंज क्षेत्र में दिनांक 08.11.2024 को लूट की घटना कारित करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गए मोबाइल, जेवर व रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस किया गया बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डा0 प्रियंका बाजपेई के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिर्वा व गुरसहायगंज के नेतृत्व थाना तिर्वा एवं गुरसहायगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 08.11.2024 को थाना क्षेत्र तिर्वा व थाना गुरसहायगंज क्षेत्रांर्गत लूट की घटना कारित करने वाले शातिर अभियुक्त साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
विवरण के अनुसार – दिनांक 08.11.2024 को रात्रि 09.30 से 10.30 बजे के बीच तीन लूट / छिनैती की घटना थाना तिर्वा व थाना गुरसहायगंज क्षेत्रांतर्गत हुई थी जिस संबंध में मु0अ0सं0-499/2024 धारा 304(2) बीएनएस थाना तिर्वा, मु0अ0सं0 501/24 धारा 309(6) बीएनएस थाना तिर्वा व मु0अ0सं0-678/2024 धारा-309(6) बीएनएस थाना गुरसहायगंज बनाम तीन अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था आज दिनांक 15.11.2024 को थाना तिर्वा व गुरसहायगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त साहिल उर्फ लव पुत्र साहब सिंह उर्फ जुलुआ निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को सुजान सराय मोड पर दायीं तरफ मुड कर गुरसहायगंज की तरफ अलीनगर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त साहिल उर्फ लव ने सैंकी पुत्र राजकपूर व महेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासीगण ग्राम बुद्धा पुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज के साथ घटना कारित करना बताया है उक्त घटनाओं में लूटे गये मोबाइल ब्लूटूथ अभियुक्त के पास से बरामद हुआ है तलाशी में इसके पास से जेवर भी बरामद हुआ है गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ मे बताया कि – अभियुक्त साहिल उर्फ लव ने पूछताछ पर बताया कि करीब एक हफ्ते पहले मैं अपने साथी सैन्की पुत्र राजकपूर निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज व महेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम बुद्धापुर्वा बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज के साथ मिलकर रात को करीब 9 से 10 बजे के बीच में कन्नौज तिर्वा रोड पर नायरा पेट्रोल पम्प के आगे एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को घेरकर उससे मोबाइल व पैसे छीने थे उसके बाद मुरैया रोड से जाकर जी0टी0 रोड पर एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति से मोबाइल , पैसे व सोने की चैन छीनी थी तथा उसके बाद रामपुर मजरे से होते हुये मुरैया रोड से होते हुये सर्विस रोड के रास्ते एक्सप्रेस-वे के किनारे सर्विस रोड से एक व्यक्ति का मोबाइल, ब्लुटूथ व पैसा छीना था मोटरसाइकिल से अपने घर से लूटे गये रूपये, मोबाइल व जेवर लेकर घर से भागकर हरदोई जा रहा था यह टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल महेन्द्र की है । इसी मोटर साइकिल से हम लोगों ने एक सप्ताह पहले लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था । लूट का अन्य माल व मोबाइल महेन्द्र व सैन्की के पास है ।