इटौंजा: कार्तिक पूर्णिमा पर मां लासा देवी मंदिर पर लगा भक्तों का तांता
विधान केसरी समाचार
इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अकड़रिया कलां मजरा लासा गांव में स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल मां लासा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला लगता है।इस मेले में श्रद्धालु जाकर आदि गंगा गोमती नदी में स्नान कर मां लासा देवी के दर्शन के साथ ही देवी से इच्छापूर्ति की मनौती कर पूर्ण होने की कामना करते हैं। यहां पर मुंडन हवन कथा भागवत तथा अन्य मांगलिक कार्य संपन्न होते रहते हैं। आपकों बताते चलें कि लखनऊ जिले के इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकड़रिया कलां के मां लासा देवी मंदिर पर आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन विशाल मेला लगता हैं। इस मेले में दूरदराज इलाकों से लोग आकर लासा देवी मंदिर में मां के दिव्य दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं। मान्यता है कि मां लासा देवी के मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से अपने मन की मांगने की ललसा मन्नत सच्चे मन से मांगता है उसकी मां लासा देवी मन्नत पूर्ण करती हैं, यह भी मान्यता है कि आदिगंगा गोमती के स्नान करने के बाद मां लासा देवी के सच्चे मन से दर्शन पूजा कर मनौती मांगता है उस भक्त की मनौती अवश्य पूर्ण होती है। मान्यता है जब भगवान श्री राम के पौत्र ने मां चंद्रिका देवी में पूजा कर जब आगे बढ़े तो उन्होंने उस समय आदि गंगा गोमती के पास मां लासा देवी की पूजा की, मंदिर मां लासा देवी के नाम से प्रसिद्ध हैं जो भी भक्त सच्चे मन से मां लासा देवी की पूजा करता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेले में लगभग लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर लासा देवी मां के दर्शन कर मेले का आनंद लिया। मां लासा देवी मंदिर बहुत ही प्राचीन एवं पौराणिक प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार हैं, लासा देवी मंदिर के पीछे आदिगंगा गोमती की अविरल धारा बहती है दूर-दूर से आये लोगों द्वारा आदि गंगा गोमती में स्नान करके पापों से मुक्त होकर अपना जीवन धन्य बनाते हैं। दूर दूर से आये मां के भक्तों द्वारा आदिगंगा गोमती में डुबकी लगाकर स्नान कर मां लासा देवी को प्रसाद चढ़ाकर पूजा पाठ कर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और मां लासा देवी सभी की मनोकामना पूर्ण करती हैं।
मां लासा देवी मेला में इटौंजा पुलिस की चाक-चैबंद व्यवस्था, मेले में पुलिसकर्मी गस्त करते दिखाई दिए
लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के डीसीपी राम नयन सिंह के नेतृत्व में एडीसीपी जितेन्द्र दुबे के निर्देशानुसार बीकेटी एसीपी ऋषभ एवं इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडण्य यादव के नेतृत्व में दरोगा धीरेंद्र राय, नरेंद्र भारती व पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल जाहिद, फरीद अन्य महिला दरोगा सिपाही पीएसी बल द्वारा मेला में गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चैबंद व्यवस्था करते दिखाई दिए, जहां भीड़ अपने विकराल रूप में थी, वहीं पुलिसकर्मी भी लगातार गस्त कर अराजकतत्वों गुड़दंगियों पर नजर रखकर कड़ी ड्यूटी करते दिखाई दिए। वहीं मां लासा देवी मेला कमेटी की तरफ से भक्तों के लिए जलपान अन्य व्यवस्था की गई, जहां ग्राम प्रधान अन्य कमेटी कर्मचारी मौजूद रहे।