केंद्रीय विद्यालय मेरठ में हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, मुरादाबाद रामपुर समेत 11 केवी हुए शामिल

0

@Sanesh thakur
मुरादाबाद (विधान केसरी)। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सिख लाइन मेरठ छावनी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुरादाबाद मेरठ रामपुर समेत 11 केंद्रीय विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुरादाबाद से जहां केवी के प्राथमिक विभाग के 30 विद्यार्थीयो ने सुबह 5 बजे मेरठ छावनी सिख लाइन केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रस्थान किया वही अन्य जनपदों के केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने भी खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने अपने जिलों के पीएमश्री केवी का नाम रोशन किया।

मेरठ केवी में खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते मुरादाबाद केवी के बच्चे

प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ, विद्यालय के प्राचार्य रवि प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण वशिष्ठ का हरित स्वागत किया। प्राचार्य ने जहां बच्चो के जीवन में खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला वही उन्हें नई शिक्षा नीति के किए जा रहे स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया खेल से न केवल बच्चो का शारीरिक और मानसिक विकास होता है बल्कि आज खेल से ही बच्चा जीवन में बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहा है, उन्होंने तमाम ओलंपिक पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों के उदाहरण देकर बच्चो को मोटिवेट किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के गेम्स बच्चो के बीच कराए गए जैसे लंगड़ी टांग तोड़, रस्सा कसी, लेग क्रिकेट, डोज बॉल, ऊंच नीच आदि स्थानीय खेल आयोजित हुए। अंत में बच्चो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मेरठ केवी में खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते मुरादाबाद केवी के बच्चे

मेरठ से 14 घंटे में मुरादाबाद पहुंची बच्चो की बस, पुलिस ने उल्टे रास्ते भेजा, रातभर अभिभावकों से कॉर्डिनेट करता रहा स्कूल स्टाफ

पुलिस द्वारा रास्ता नहीं देने पर देर रात तक कुछ इस तरह सड़कों पर बस में घूमते रहे केवी मुरादाबाद के बच्चे

उधर शाम को लौटते वक्त केवी मुरादाबाद और केवी रामपुर के बच्चो की बसे कार्तिक पूर्णिमा के तिगरी मेले के कारण गढ़मुक्तेश्वर से आगे कई घंटे तक स्थानीय पुलिस ने रोककर रखी, जबकि स्कूल स्टाफ ने उन्हें लाख समझाया कि इन बसों में स्कूल के बच्चे है, रात का समय है बच्चो की बसों को निकलने दीजिए लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी और शाम 6 बजे मेरठ से चली बच्चो की बस अगले दिन सुबह करीब 8 बजे मुरादाबाद पहुंच पाई। स्कूल स्टाफ और बस ड्राइवर की सूझबूझ से बस को बुलंदशहर, अनूपशहर सम्भल कुंदरकी के रास्ते मुरादाबाद पहुंचने में करीब 14 घंटे का समय लगा। जिस कारण बच्चो के अभिभावक अपने अपने बच्चो के लिए रात भर परेशान रहे। हालांकि केवी मुरादाबाद का स्टाफ पूरी रात बच्चो के अभिभावकों के साथ कॉर्डिनेट करता रहा और पल पल की लोकेशन स्कूल के स्पोर्ट्स मीट ग्रुप पर शेयर करता रहा, जिससे बच्चो के अभिभावकों की टेंशन थोड़ी कम हो गई और उन्हें राहत मिली जिसकी सभी अभिभावकों ने खुलेंमन से प्रशंसा की।

खेल प्रतियोगिता की अन्य कुछ और महत्वपूर्ण तस्वीरें

मेरठ केवी में खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते मुरादाबाद केवी के बच्चे