Sonebhadra: मथुरा में हुए पत्रकार के साथ जान लेवा हमला को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी को दिया गया पत्र।

0

ब्यूरो सोनभद्र

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे पत्रकारों के साथ हत्या व जानलेवा हमला निंदनीय।

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार पत्रकारों के साथ हत्या व जानलेवा हमला की घटना घटित हो रही है। बीते दिनों जनपद हमीरपुर में भी दो पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना घटित हुई। इसके बाद दो दिन पूर्व एक ताज़ा मामला मथुरा से प्रकाश में आया। जिसमें खबर कवरेज करने गए एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। एक के बाद एक प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर हमला हो रहे है। सरकार दावा करती है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है लेकिन हो रहे हत्या व जानलेवा घटनाओं से साफ है कि प्रदेश सरकार पत्रकारों के सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं है। प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमले से सरकार के कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। इसको लेकर पत्रकारों में काफी आक्रोश है। जो लोकतंत्र के लिए बेहद दुःखद व शर्मनाक है। पत्रकारों के साथ हो रहे घटनाओं के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।जिससे प्रदेश के पत्रकार संगठनों में काफी आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार पत्रकार सुरक्षा हित में उचित कदम नहीं उठाती है तो पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अनुरोध है कि जनपद मथुरा समेत अन्य जनपदों में हुई पत्रकारों के साथ घटना में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाए। जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।
पत्र देने गए सहारा समय से शांतनु विश्वास,इंडिया न्यूज से विवेक श्रीवास्तव, जनसंदेश अखबार से विकास द्विवेदी,पत्रकार नवल वाजपेई,जन टीबी से अरविंद तिवारी,जनपद न्यूज से आनंद चौबे,आधुनिक समाचार से चिंता पाण्डेय,विधान केसरी से दिनेश पाण्डेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।