मुरादाबाद के मशहूर कारोबारी तीन भाइयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

0
  • रिश्तेदार विकास जैन ने सीजेएम कोर्ट मुरादाबाद में दिया था शिकायती पत्र
  • तीनों भाइयों पर लगाया पैसे की धोखाधड़ी का आरोप
  • कोर्ट ने 26 नवम्बर तक पेश करने के पुलिस को दिए आदेश

मुरादाबाद (विधान केसरी)। मुरादाबाद के मशहूर कारोबारी तीन भाइयों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए है। मामला एक रिश्तेदार से उधार पैसा लेकर वापस न दिए जाने और रिश्तेदार को जान से मारने की धमकी देने से जुड़ा है। पीड़ित ने पिछले साल जून में सीजेएम मुरादाबाद की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों की शिकायत की थी, अब कोर्ट ने तीनों भाइयों के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर 26 नवम्बर तक तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश पुलिस को दिए है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले विकास जैन पुत्र ज्ञानेंद्र जैन ने एक जून 2023 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दावा पेश किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके रिश्तेदार विनय गुप्ता, विभोर गुप्ता और विनीत गुप्ता ने अपने संबंधों का वास्ता देकर छह लाख रुपये व्यापार के लिए उनसे उधार मांगे थे। रिश्तेदारी को देखते हुए विकास ने 23 अप्रैल 2021 को उन तीनों भाइयो को छह लाख रुपये दे दिए थे। जब विकास ने अपने रुपये वापस मांगे तो तीनों भाइयों ने रुपये देने से मना कर दिया और झगड़ा करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर विकास जैन ने अदालत में दावा पेश किया। अदालत ने विनय गुप्ता, विभोर गुप्ता और विनीत कुमार गुप्ता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए 26 नवम्बर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
पीड़ित ने कोर्ट को बताया कि उक्त तीनो भाइयों ने उन्हें विश्वास दिलाया की उन्हें व्यापार के लिए रूपये की अवश्याकता है यदि वह धन उधार दे देगा तो वह उसे शीघ्र चुका देगें और जिस पर पीड़ित तीनो भाइयों के विश्वास में आ गया और 23 अप्रैल 2021 से धीर-धीरे वो उनसे से पैसा लेते रहे। विकास जैन ने बताया कि मधुर सबंधों के चलते वो उन्हें मुरादाबाद के अपने खाते से लाखो रूपये विनय गुप्ता, विभोर कुमार गुप्ता, विनित गुप्ता को उनके बताये खाते मे दे दिये व तीनों को 2-2 लाख रुपये नकद अपने स्टाफ के सामने भी दिये, जिसे वो अपने कारोबार मे लगाते रहे आरोप है कि जब विकास ने रूपये की आवश्यकता पड़ने पर पैसे वापस मागे तो तीनों भाइयों की नियत खराब हो गयी और उन्होंने पैसे लौटाने से मना कर दिया। पीड़ित विकास जैन ने अदालत को बताया कि वो बहुत परेशान है तथा जब भी अपने रूपये वापिस मांगता तो विपक्षीगण टालते रहते है तथा कुछ पैसा भी दिया पर बाद में पैसा देने से साफ इन्कार कर दिया। विकास ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसका पैसा हड़प लिया और अब उसकी आर्थिक स्थिति व पत्नी के इलाज के लिये पैसे की आवश्यकता पड़ी तो पैसा लौटाने की बजाय उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
विकास जैन का कहना है कि मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अप्रीय घटना प्राकृतिक व अप्राकृतिक घटीत होती है तो उस सब की जिम्मेदारी उक्त सभी की होगी। तथा उक्त सभी उन्हें वो उनके परिवार को लगातार झूठे मुकदमे मे फसाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कोर्ट से न्याय की मांग की है। जिस पर कोर्ट ने तीनों भाइयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर 26 नवम्बर तक कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।