बलियाः बीजेपी के राज में जनता के बुरे दिन आ गए हैं – शमीम खान

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। झाँसी मेडिकल कालेज में दस बच्चों की दर्दनाक हादसे में हुई मौत पर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने रविवार की शाम चार बजे बहेरी स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर शोक प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने सरकार को जमकर आड़ेहाथ लिया। मांग किया कि सरकार घटना की जिम्मेदारी लें और कम से कम स्वास्थ्य मंत्री तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दें।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें और नेताओं की बात अलग थी, ट्रेन दुर्घटना होने के बाद तत्कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बीजेपी की यह निर्लज्ज और अहंकारी सरकार केवल सत्ता में बने रहना चाहती है। किसी की भी जिंदगी और मौत से, जनता की दुख और परेशानी से इनका कोई लेना देना नहीं है। कोई जिए या मरे इनको कुर्सी चाहिए। देश प्रदेश की जनता इनके जुल्म से कराह रही है। लोगों के अच्छे दिन तो नहीं आए बुरे दिन शुरू हो गए है। जनता का ऐसी सरकार से मोह भंग हो चुका है, 2027 में यही जनता इनको सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।