प्रयागराज: रेलवे पुलिस ने तस्करी करके ले जाने वाली शराब के तश्करो को किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। विजय प्रकाश पंडित, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल के मार्गदर्शन संदीप कमार पीएस, सहायक सुरक्षा आयुक्त एवं शिव कुमार सिह, पोस्ट कमांडर, रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में रेलवे के माध्यम से अवैध रूप से शराब की तस्करी व अन्य अपराधो को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज व जीआरपी प्रयागराज हमराह स्टाफ द्वारा रेलवे स्टेशन प्रयागराज के आश्रय नं0 1 स्वचलित सीढ़ी के पास से तीन शराब तस्करों को भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 520ध्24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
अभियुक्तो का विवरण निम्नलिखित है नाम पता अभियुक्तगण (1) आकाश कुमार पुत्र संदीप प्रसाद गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम -बाकीपुर फतवां थाना – फतवां जिला-पटना (बिहार )(2) सूरज कुमार पुत्र मनोज यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम- गोबिंदपुर फतवां थाना – फतवां जिला- पटना (बिहार )(3) नीतीश कुमार पुत्र शिव पासवान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम – बांकेपुर गोरख फतवां थाना – फतवां जिला- पटना (बिहार )पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0- 520ध्24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जीआरपी प्रयागराज बरामदगी कुल दो अदद बैग व एक अदद झोला से 2 जिनकी कुल कीमत अनुमानित लगभग रू- 60,000ध्रुपये। अवैध तस्करी का तरीका रू- ट्रेनो के माध्यम से शराब की तस्करी कर बिहार प्रान्त ले जाकर ऊचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित किया।