लखनऊः डी०ए०पी० एन०पी०के० खाद का कोटा बढ़ाकर रबी के सीजन में किसानों की जरूरत के अनुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं – राम प्रकाश सिंह

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत साधन सहकारी समिति लिमिटेड अटेसुवा, साधन सहकारी समिति लिमिटेड शिवरी, साधन सहकारी समिति लि० मुसपिपुरी काफी समय से बंद है। जिसके चलते इन साधन सहकारी समितियों के अधिकांशत किसान साधन सहकारी समिति लिमिटेड अटेसुवा से खाद लेकर अपने फसलों की बुआई करते चले आ रहे हैं। लगभग एक सप्ताह पूर्व साधन सहकारी समिति लिमिटेड अटेसुवा पर 390 बोरी डी०ए०पी० किसानों में बंटने के लिए आई थी। समिति पर किसानों की संख्या अधिक होने के चलते हंगामा होने पर थाना इटौंजा की पुलिस व ए०डी०ओ० को-ऑपरेटिव बी०के०टी० की उपस्थिति में डी०ए०पी० खाद का वितरण समिति के सचिव राम किशोर यादव द्वारा लाइन लगवा कर नियमानुसार शुरू किया गया। वहीं 200 बोरी डी०ए०पी० बंटने के बाद पॉस मशीन अंगूठा लगाकर खाद कादत करने वाली मशीन का नेटवर्क फेल हो जाने के कारण बाकी बची, 190 बोरी डी०ए०पी० का वितरण नहीं हो पाया। जिससे सुबह से लाइन में लगे सैकड़ो किसान आक्रोशित हो गए और हो हल्ला करने लगे।

मौके की स्थिति को देखते हुए समिति के सचिव ने लाइन में खड़े लगभग 200 महिला व पुरुष किसानों का नाम रजिस्टर में अंकित करके किसी तरह से किसानों को शांत कराया। बची हुई, 190 बोरी खाद में रजिस्टर में दर्ज किसानों को खाद का वितरण किया जाना संभव नहीं है। रबी के पीक सीजन में स्थिति को देखते हुए एक ट्रक डीएपी खाद साधन सहकारी समिति लिमिटेड अटेसुवा पर भेजा जाना जनहित में आवश्यक है। भारतीय किसान यूनियन नेता प्रदेश सचिव राम प्रकाश सिंह ने एक पत्र लिखकर कृषि मंत्री,कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव सहकारिता, मंडलायुक्त लखनऊ,महोदय, लखनऊ जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपजिलाधिकारी बीकेटी को निवेदन कर साधन सहकारी समिति लिमिटेड अटेसुवा बीकेटी पर किसानों की जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।