लखनऊः डॉ भीमसेन शुक्ला ने मंत्री डॉ संजय निषाद से की शिष्टाचार भेंट, स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर हुई चर्चा

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर अक्सर कहीं ना कहीं खबरें सामने आती रहती हैं,इसी समस्याओं को लेकर स्पेशलिस्ट डॉ भीमसेन शुक्ला ने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। आपको बता दे कि यह शिष्टाचार मुलाकात स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर डॉक्टर भीमसेन शुक्ला ने की, उन्होंने बताया कि कई समस्याएं ऐसी हैं जो विभाग कागजों पर करके नहीं कर पा रहा हैं, कुछ जन सेवा करनी पड़ेगी। जल्द ही डाक्टर भीमसेन शुक्ला कई ग्रामीण गांवों अन्य पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंम्प लगाकर जन-कल्याण के लिए लोगों की मुक्त इलाज करेंगें। जिससे कि जो असहाय, पीड़ित, गरीब लोग हैं उनको भी स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। इसी को लेकर मंत्री डॉक्टर संजय निषाद से डाक्टर भीमसेन ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसे काम किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जो असहाय गरीब हैं परेशान हैं उनको स्वास्थ्य सुविधाएं अन्य स्वास्थ्य सेवाएं, दवाएं उपलब्ध हो सकें, इस पर भी बातचीत की है। इस मौके पर मंत्री डॉ संजय निषाद, डॉ भीमसेन शुक्ला, समाजसेवी विनोद कुमार कश्यप, मौजूद रहें।